Radhika Yadav murder case: गुरुग्राम में राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में पुलिस की जांच जारी है। शुक्रवार को कोर्ट ने आरोपी पिता दीपक यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस पूछताछ में दीपक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
राधिका के ताऊ (दीपक यादव के बड़े भाई) विजय यादव ने इस मामले पर दुख जताते हुए कहा, यह बहुत ही दुखद है कि दीपक ने अपने ही हाथों से अपना पेड़ काट डाला। उसने थाने में भी कहा कि मुझसे कन्या वध हो गया है, मेरी ऐसी रिपोर्ट बनाओ कि मुझे फांसी की सजा मिल जाए।
घटना के वक्त घर में नहीं था परिवार
विजय यादव ने बताया कि जब यह दिल दहला देने वाली घटना हुई, वे घर पर नहीं थे। सूचना मिलने पर वह तुरंत दीपक के घर पहुंचे। उन्होंने कहा, दीपक ने खुद मुझे बताया कि उसने राधिका की हत्या कर दी है। वह अपनी बेटी और परिवार के भविष्य के लिए हमेशा चिंतित रहता था।
Gurugram: On the Radhika Yadav murder case, Vijay Yadav, elder brother of accused Deepak Yadav, says, "…I was at home, and so was he. As soon as we heard the commotion, we rushed out. Her uncle immediately took Radhika to the hospital. I met Deepak later and had no clue he was… pic.twitter.com/OevZtZkvA0
— IANS (@ians_india) July 12, 2025
समाज के तानों की बात को नकारा
ताऊ विजय यादव ने इस बात से इनकार किया कि समाज की ओर से दीपक पर कोई दबाव था। उन्होंने कहा, अगर वह सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ था तो चांदी का तो जरूर था। बेटी की कमाई खाने की बातें पूरी तरह गलत हैं। अगर उसने पहले अपने मन की बात बताई होती तो यह घटना टल सकती थी।
इसे भी पढ़ें: महिला से गैंगरेप, लिफ्ट के बहाने बनाया शिकार
अब एक आंख फूट गई, दूसरी बचानी है: ताऊ
विजय यादव ने कहा कि अब परिवार कानूनी लड़ाई लड़ेगा ताकि दीपक के बाकी बच्चे इस मामले में न फंसें। अब एक आंख तो फूट गई है, कोशिश रहेगी कि दूसरी आंख बची रहे।
क्या है मामला
10 जुलाई को गुरुग्राम के सेक्टर 57 में सुशांत लोक स्थित दो मंजिला मकान में दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका को कथित तौर पर गोली मार दी थी। राधिका 25 साल की थी और राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी थी।
इसे भी पढ़ें: पूनम की अग्नि परीक्षा