Priyanka-Nick: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने पति निक जोनस के साथ छुट्टियों का मजा ले रही हैं। इसी बीच, प्रियंका ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने पति के गाने पर नाराज़ होती नजर आ रही हैं।

दरअसल, प्रियंका एक कमरे में बैठी आराम कर रही थीं, जब निक उनके पास आते हैं और जोर-जोर से गाना गाने लगते हैं। वीडियो में निक को अपने भाई-बहन के बैंड ‘जोनास ब्रदर्स’ का गाना ‘बैकवर्ड्स’ गाते देखा जा सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas)

पहले तो प्रियंका अपने पति को नजरअंदाज करने की कोशिश करती हैं, लेकिन जब निक और भी तेज गाने लगते हैं तो वो झुंझलाकर गुस्से में कमरे से बाहर चली जाती हैं।

इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, क्या आप और जोर से गा सकते हैं? पति-पत्नी की यह प्यारी नोक-झोंक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

‘द ब्लफ’ और राजामौली की फिल्म में आएंगी नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो, प्रियंका चोपड़ा जल्द ही ‘द ब्लफ’ में एक समुद्री डाकू के किरदार में नजर आएंगी। उनके पास हिट वेब सीरीज़ ‘सिटाडेल’ का दूसरा सीजन भी है। इसके अलावा, वह निर्देशक एसएस राजामौली की अगली फिल्म में भी अहम रोल निभाती दिखेंगी। इस फिल्म में महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे कलाकार भी हैं। फिलहाल इस फिल्म का नाम ‘एसएसएमबी 29’ बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: विवाद में घिरी द बंगाल फाइल्स, निर्माताओं ने राष्ट्रपति से की हस्तक्षेप की मांग

इसे भी पढ़ें: Anjali Raghav ने पवन सिंह की टीम पर लगाए आरोप

Spread the news