Pratapgarh News: अधिवक्ता परिषद अवध प्रतापगढ़ इकाई (Advocate Council Avadh Pratapgarh Unit) की पूर्व निर्धारित योजना के तहत अधिवक्ता भवन में अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में न्याय प्रवाह के सदस्यता अभियान चलाने तथा न्याय प्रवाह के सदस्यों के नवीनीकरण पर जोर देते हुए योजना तैयार की गई। इस मौके पर स्वाध्याय मंडल के प्रत्येक माह के तृतीय शनिवार बैठक आयोजित किये जाने हेतु सुनिश्चित किया गया। अध्यक्ष महेश गुप्ता ने बताया कि 17 दिसंबर, 2022 को अधिवक्ता भवन में स्वाध्याय मंडल होगा, जिसमें मुख्य वक्ता दीना नाथ मिश्र होंगे।
उन्होंने बताया कि इस स्वाध्याय मंडल का विषय पत्नी संतान और माता पिता के भरण पोषण पर आयोजित होगा। संचालन महामंत्री मनोज सिंह ने किया। बैठक में उपाध्यक्ष पारिजात मिश्र, उपाध्यक्ष किरण बाला सिंह, उपाध्यक्ष सतीश दुबे, स्वाध्याय मंडल प्रमुख दीनानाथ मिश्र, न्याय प्रवाह प्रमुख भरत लाल, मंत्री विनीत शुक्ल, अरविन्द पांडेय, अनुराग मिश्र, आशीष दुबे, अनामिका सिंह आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण प्रतिभाग लिए।
Pratapgarh News: गैर इरादतन हत्या के आरोप में सश्रम कारावास की सजा
Pratapgarh News: अपर सत्र न्यायाधीश सीताराम ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में अमरनाथ यादव, सुरेश चंद्र यादव व सुभाष चन्द्र यादव निवासीगण ग्राम दलहा मजरे मुबारक पुर,थाना मानिकपुर को दोषी पाते हुए प्रत्येक को पांच वर्ष के सश्रम कारावास व दो-दो हजार रुपए अर्थदंड से दण्डित किया। वादी मुकदमा के अनुसार घटना 11 मई 2011 को वादी मुकदमा मनोज कुमार व उसके पिता लल्लू प्रसाद अपने रिश्तेदारी में अमृत लाल यादव निवासी दलहा थाना मानिकपुर के लड़के के तिलक में शामिल होने गए थे।
इसे भी पढ़ें: TMC नेता के घर में बम धमाका, दो कार्यकर्ताओं की मौत
तिलक का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद रात्रि में डेढ़ बजे खा पीकर डीजे पर नाच रहे थे, इसी दौरान किसी से ट्यूबलाइट टूट गई। इसी बात को लेकर अमृतलाल के पट्टीदार से वाद विवाद हो गया, जिसके कारण उत्तेजित होकर अमरनाथ, सुरेश चंद व सुभाष चंद्र ने लाठी व डंडा से लालू प्रसाद को मारकर गिरा दिया तथा अन्य लोगों के साथ भी मारपीट किया।
उस समय जनरेटर की ट्यूब लाइट जल रही थी जिसकी रोशनी में मारपीट करते हुए श्यामलाल ने देखा। कुछ देर बाद जब मनोज कुमार व अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि मनोज के पिता लल्लू प्रसाद की मृत्यु हो चुकी थी।
इसे भी पढ़ें: चीन की तिलमिलाहट का अमेरिका ने दिया जवाब