PM Modi Varanasi Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देश को एक साथ चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा दिया। इन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के साथ ही, अब पूरे भारत में दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या बढ़कर 164 हो गई है। भारतीय रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि देश में पहले से ही 156 वंदे भारत ट्रेनें चल रही थीं, और 8 नई (इन चार के साथ कुछ अन्य घोषणाएँ भी संभव हैं) ट्रेनों के जुड़ने से यह आंकड़ा 164 पर पहुँच गया है।

इन चार नए रूट्स पर मिलेगी तेज रफ़्तार की सुविधा
प्रधानमंत्री ने जिन चार रूट्स पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन किया, वे ये हैं। बनारस – खजुराहो, लखनऊ – सहारनपुर, फिरोजपुर – दिल्ली, एर्नाकुलम – कोयंबटूर – बेंगलुरू। ये हाई-स्पीड ट्रेनें न केवल यात्रियों के यात्रा समय को उल्लेखनीय रूप से कम करेंगी, बल्कि ये क्षेत्रीय गतिशीलता, पर्यटन और देश भर की आर्थिक गतिविधियों को भी तेज़ी देंगी।
इसे भी पढ़ें: मणिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025, अब थाईलैंड में बढ़ाएंगी भारत का मान
यात्रियों को बड़ी राहत
इन नई ट्रेनों से यात्रियों के समय में कितनी बचत होगी, इसकी जानकारी भी सामने आई है। बनारस – खजुराहो: यह ट्रेन इस रूट पर 2 घंटे 40 मिनट का समय बचाएगी और डायरेक्ट कनेक्टिविटी देगी। लखनऊ – सहारनपुर: यह सफर अब लगभग 7 घंटे 45 मिनट में पूरा होगा, जिससे यात्रियों का करीब 1 घंटे का समय बचेगा। फिरोजपुर – दिल्ली: पंजाब और दिल्ली के बीच यह अब सबसे तेज़ ट्रेन होगी, जो सिर्फ 6 घंटे 40 मिनट में यात्रा पूरी करेगी। एर्नाकुलम – बेंगलुरू: यह ट्रेन यात्रियों के दो घंटे बचाएगी और सिर्फ 8 घंटे 40 मिनट में गंतव्य तक पहुँचाएगी।
इसे भी पढ़ें: हसीन जहां की याचिका पर शमी को नोटिस जारी, गुजारा भत्ते को लेकर चल रहा है विवाद