Withdraw PF money from UPI: अब प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए पीएफ निकासी और भी आसान हो जाएगी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक बड़ी पहल की है, जिससे PF के दावों को सेटल करने में लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। EPFO अब UPI के साथ मिलकर 1 लाख रुपये तक के पीएफ दावों का भुगतान करने की तैयारी कर रहा है। यह सुविधा इस महीने से शुरू हो सकती है। इसके लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI का ढांचा EPFO को सौंप दिया है।

UPI ट्रांजैक्शन से मिलेगा फायदा

EPFO के तहत अब सदस्य अपने EPF खाते को सीधे UPI प्लेटफॉर्म से जोड़ सकेंगे। इसका मतलब यह है कि अब पीएफ निकासी का पूरा प्रोसेस डिजिटल हो जाएगा और सदस्य UPI के जरिए अपना पैसा सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकेंगे। इससे उन्हें दफ्तरों और लंबी प्रक्रियाओं के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।

तेजी से क्लेम सेटलमेंट

सुमिता डावरा, श्रम सचिव, ने बताया कि EPFO ने अपने सेटलमेंट प्रोसेस को तेज करने के लिए कई कदम उठाए हैं। पहले जहां दावे निपटाने में हफ्तों लगते थे, अब यह प्रक्रिया सिर्फ 3 दिन में पूरी हो जाती है। जब UPI के जरिए PF निकासी की सुविधा शुरू हो जाएगी, तो यह समय घटकर कुछ घंटे या मिनटों में बदल जाएगा।

नये निकासी विकल्प

1 लाख रुपये तक की PF निकासी का यह नया तरीका मेडिकल खर्च, घर बनाने, बच्चों की पढ़ाई या शादी जैसे उद्देश्यों के लिए उपयोगी होगा। इसके अलावा, सदस्य यूपीआई के माध्यम से अपने PF खाते का बैलेंस भी चेक कर सकेंगे।

बैंक खाते में सीधा ट्रांसफर

UPI के जरिए, सदस्य अपने पसंदीदा बैंक खाते में PF का पैसा सीधे ट्रांसफर कर सकेंगे, जिससे वित्तीय लेन-देन में आसानी होगी।

एटीएम से भी निकासी

इसके साथ ही, EPFO एटीएम के जरिए भी PF निकासी की सुविधा देने का प्लान बना रहा है। इस तरह से सदस्यों के पास कई विकल्प होंगे अपने पीएफ को निकालने के लिए।

इसे भी पढ़ें: निर्देशक पृथ्वीराज ने मोहंलाल के लूसिफ़ेर को और ऊंचाइयों तक पहुंचाया

अब कोई देरी नहीं

EPFO ने अपने डिजिटल सिस्टम को और मजबूत किया है, जिससे अब 95% दावे ऑटोमैटिक तरीके से निपटाए जाते हैं। इसके चलते क्लेम प्रोसेसिंग में तेज़ी आई है, और अब यह सिर्फ तीन दिनों में पूरा हो जाता है। यह UPI की तरह की सुविधा EPFO को और ज्यादा सुविधाजनक बना देगी और कर्मचारियों को अपनी बचत निकालने में अधिक आसानी होगी।

इसे भी पढ़ें: समंदर में 44 लोगों के साथ डूबी सबमरीन

Spread the news