PCS officer Swati Gupta: लखनऊ की एक PCS अधिकारी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा बयान दिया है जिसने चर्चा और बहस दोनों शुरू कर दी है। पंचायती राज विभाग में तैनात 2017 बैच की अधिकारी स्वाति गुप्ता ने फेसबुक पर एक लाइव वीडियो के दौरान कहा कि वह उन लोगों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं जो उनसे मिलते हैं। साथ ही, उन्होंने एक अजीबोगरीब प्रस्ताव भी रखा। उन्होंने कहा कि जो कोई भी 30 दिनों तक लगातार उनकी पोस्ट्स को शेयर करेगा, वह उससे व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए तैयार हैं।

लाइव के दौरान, उन्होंने व्यक्तिगत सवालों के जवाब भी दिए। जब उनकी सुंदरता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि इसका श्रेय उनके माता-पिता, खासकर उनके पिता को जाता है। उन्होंने बताया कि उनके पिता जवानी में काफी सुंदर और गोरे थे और कद-काठी से भी अच्छे हैं।

इस लाइव के बाद सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा हो गया। कई लोगों ने इस तरह के व्यवहार को एक सरकारी अधिकारी के पेशेवर आचरण के खिलाफ बताया। उनका कहना है कि एक अधिकारी का इस तरह से सोशल मीडिया का इस्तेमाल उचित नहीं है। वहीं, कुछ लोगों ने इसे जनता से जुड़ने का एक नया और आधुनिक तरीका करार दिया।

यह पहला मौका नहीं है जब किसी सिविल सर्वेंट के सोशल मीडिया एक्टिविटीज सुर्खियों में आई हैं। हाल ही में, कई IAS और PCS अधिकारियों के रील्स बनाने और एक्टिव रहने को लेकर भी बहस हुई थी। आलोचकों का मानना है कि अधिकारी अपना कीमती समय काम के बजाय सोशल मीडिया पर ज्यादा बिता रहे हैं।

PCS officer Swati Gupta

कौन हैं स्वाति गुप्ता

स्वाति गुप्ता की शैक्षणिक और प्रोफेशनल यात्रा काफी शानदार रही है। वह 2017 बैच की PCS अधिकारी हैं और फिलहाल पंचायती राज विभाग में एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी जिम्मेदारी पंचायतों के बजट, खर्च और निर्माण कार्यों की निगरानी करना है।

इसे भी पढ़ें: हाथी पर सवार होकर आएंगी माँ दुर्गा, जानें क्या होगा शुभ असर

उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में UPPSC की परीक्षा पास की थी। एक शिक्षक पिता की बेटी स्वाति ने अपनी स्कूली शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय से पूरी की। इसके बाद उन्होंने बीटेक (कंप्यूटर साइंस) और एमटेक (कंप्यूटर एंड इंफॉर्मेशन सिस्टम सिक्योरिटी) की डिग्री हासिल की।

उनका परीक्षा रिकॉर्ड भी कमाल का है। उन्होंने दो बार PCS (2017 और 2018), UPSC मेन्स, PGT कंप्यूटर साइंस, IB असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर, RPSC प्रशासनिक सेवा, मंडी इंस्पेक्टर और PCS फॉरेस्ट ऑफिसर की परीक्षाएं पास की हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी को अपनी प्रेरणा बताया था।

इसे भी पढ़ें: ये बुरी आदतें बना सकती हैं आपके घर को भूतों का डेरा

Spread the news