Paris Olympics 2024: भारतीय पहलवान रीटिका हुड्डा (Ritika Hooda) ने शनिवार को पैरिस ओलंपिक्स 2024 में महिलाओं की 76 किलोग्राम फ्रीस्टाइल इवेंट के क्वार्टर-फाइनल में प्रवेश कर लिया। उन्होंने हंगरी की बर्नादेट नागी को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। मुकाबले को दूसरे राउंड के आखिरी 29 सेकंड में रेफरी ने रोक दिया, क्योंकि रीटिका ने 10 अंकों की बढ़त बना ली थी। अंतिम स्कोर 12-2 रहा, जो भारतीय पहलवान के पक्ष में था।
पहले राउंड में रीटिका (Ritika Hooda) ने 4-0 की बढ़त बनाई, जिसमें उन्होंने पहले एक लेग-होल्ड और फिर एक फ्लिप लगाई। हंगरी की पहलवान ने कुछ अंक जरूर बनाए, लेकिन दूसरे राउंड में रीटिका ने लगातार दो अंकों की एक श्रृंखला से पूरी तरह से कब्जा कर लिया। अब रीटिका का सामना आज क्वार्टर-फाइनल में किर्गिज़स्तान की टॉप-सीड एइपेरि मेडेट किज़ी से होगा।
इसे भी पढ़ें: संगठन सरकार से बड़ा होता है, किन्तु!
इसे भी पढ़ें: Urfi Javed की नई सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ का ऐलान