Newschuski Digital Desk: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय विवाद में फंस गए हैं, जिसकी चपेट में अब पूरी भारत-पाक राजनीति आ गई है। मामला कुछ यूं है कि सलमान ने सऊदी अरब में एक कार्यक्रम के दौरान बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग एक देश बता दिया। इस पर पाकिस्तान सरकार आगबबूला हो गई है और उसने सलमान खान को आधिकारिक तौर पर आतंकवादी घोषित कर दिया है।

क्या है पूरा मामला

यह सारा विवाद सलमान खान के सऊदी अरब में ‘जॉय फोरम 2025’ में दिए गए भाषण से शुरू हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में सलमान कहते सुनाई दे रहे हैं, ये बलूचिस्तान के लोग हैं, अफगानिस्तान के लोग हैं, पाकिस्तान के लोग हैं, हर कोई सऊदी अरब में मेहनत से काम कर रहा है। उन्होंने बलूचिस्तान का नाम पाकिस्तान से अलग लिया, जिसे पाकिस्तान सरकार ने अपनी एकता और संप्रभुता पर हमला माना।

पाकिस्तान ने क्या कदम उठाया

पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने इस बयान को बिल्कुल हल्के में नहीं लिया। उनके गृह मंत्रालय ने सलमान खान को एंटी-टेररिज्म एक्ट के तहत ‘फोर्थ सेड्यूल’ में डाल दिया है। आसान भाषा में समझें तो इसका मतलब यह हुआ कि पाकिस्तान ने सलमान को एक आतंकवादी की श्रेणी में रख दिया है। अब उन पर पाकिस्तान में कानूनी कार्रवाई हो सकती है, उनकी संपत्ति जब्त की जा सकती है और उन पर यात्रा प्रतिबंध लग सकता है। अभी तक सलमान खान या उनकी टीम की तरफ से इस पूरे मसले पर कोई जवाब नहीं आया है।

Salman Khan

 

एक तरफ गुस्सा, दूसरी तरफ शुक्रिया

जहाँ पाकिस्तान सरकार सलमान के बयान से खफा है, वहीं बलूचिस्तान की आजादी की मांग करने वाले नेता इस पर खुशी जता रहे हैं। बलूच अलगाववादी नेता मीर यार बलूच ने सलमान खान का ‘धन्यवाद’ तक अदा किया है। उन्होंने कहा कि सलमान के बयान ने छह करोड़ बलूच लोगों को खुशी दी है और दुनिया को बलूचिस्तान को एक अलग राष्ट्र के तौर पर देखने का संदेश दिया है।

इसे भी पढ़ें: रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर को लेकर किया एक और खुलासा

साफ है कि सलमान के इस एक बयान ने एक बड़ा भू-राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। अब देखना यह है कि यह विवाद कितना बढ़ता है और सलमान खान इसका जवाब कैसे देते हैं।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं ‘छठी मईया’ और कैसे हुआ छह मातृ शक्तियों से कार्तिकेय का जन्म

Spread the news