Nimrit Kaur: अभिनेत्री निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) जो हाल ही में फिल्म “शौंकी सरदार” में नजर आई थीं, अब बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ के साथ एक नए प्रोजेक्ट में स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। यह जोड़ी पहली बार साथ में काम कर रही है, जिससे दर्शकों के बीच उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने जानकारी दी, शौंकी सरदार की सफलता के बाद निमृत को कई नए ऑफर्स मिले हैं। लेकिन ये प्रोजेक्ट सबसे खास निकला। टीम को लगा कि निमृत और टाइगर की नई जोड़ी पर्दे पर एक अलग केमिस्ट्री लेकर आएगी।

अभिनेत्री हैं बेहद उत्साहित

सूत्र ने आगे बताया कि निमृत इस मौके को लेकर बेहद उत्साहित और आभारी हैं। उनके करियर का ये फेज काफी खास है। टाइगर और निमृत की नई जोड़ी इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खासियतों में से एक होगी। दोनों का साथ आना एक ताजगी और बड़ी अपील लेकर आएगा। फिलहाल प्रोजेक्ट से जुड़ी अधिक जानकारी गोपनीय रखी गई है, लेकिन मेकर्स जल्द ही आधिकारिक घोषणा करने वाले हैं।

टाइगर श्रॉफ इन दिनों बागी 4 में व्यस्त

वहीं दूसरी ओर, टाइगर श्रॉफ फिलहाल अपनी अगली फिल्म बागी 4 की तैयारियों में जुटे हैं, जिसे डायरेक्टर ए. हर्षा निर्देशित कर रहे हैं। इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म का पहला पोस्टर टाइगर ने नवंबर 2024 में अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। पोस्टर में टाइगर एक दमदार और रॉ लुक में नजर आ रहे थे, हाथ में चाकू, दूसरी में बोतल, और चारों तरफ खून से सनी दीवारें और बेहोश पड़े शरीर। फिल्म में सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

इसे भी पढ़ें: संदीपा धर की अपील, महिलाओं की सेहत को दें प्राथमिकता

शौंकी सरदार में दिखीं थीं निमृत

निमृत की पिछली फिल्म शौंकी सरदार में उनके साथ गुरु रंधावा, बब्बू मान, सुनिता धी़र, हशनीन चौहान, और धी़रज कुमार जैसे कलाकार भी शामिल थे। इस फिल्म का निर्देशन धीरज केदारनाथ रतन ने किया है और इसे ज़ी स्टूडियोज, बॉस म्यूसिका रिकॉर्ड्स, और 751 फिल्म्स के सहयोग से प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म 16 मई 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें: काजोल ने टैक्सी की छत पर किया था डांस, इंस्टाग्राम पर फोटो किया शेयर

Spread the news