
Newschuski Digital Desk: बॉलीवुड की चुलबुली और बेबाक अदाकारा काजोल ने हाल ही में अपने एक पुराने और मज़ेदार किस्से को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की, जिसमें वह मुंबई के मशहूर मरीन ड्राइव पर एक टैक्सी की छत पर डांस करती नजर आ रही हैं।
इस फोटो में काजोल मिरर वर्क वाले स्टाइलिश टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। खुले बाल और हल्के मेकअप के साथ वह कैमरे की तरफ मुस्कराते हुए पोज दे रही हैं।
View this post on Instagram
काजोल ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- तो अब आप जान गए कि हमने क्या-क्या किया है! मरीन ड्राइव पर टैक्सी की छत पर खड़े होकर डांस भी किया है… क्या ये किसी के बकेट लिस्ट में है? काजोल के इस पोस्ट पर फैन्स का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला। कोई बोला- “Omg… कितनी क्यूट!”, तो किसी ने कहा- “मुझे वो आउटफिट चाहिए!” वहीं एक फैन ने लिखा – “दुनिया छोड़ने से पहले मुझे भी ये करना है और साथ ही तुमसे मिलना है @kajol”, और एक यूज़र ने लिखा- “The cutest!”
View this post on Instagram
काजोल जल्द ही एक अलग ही अंदाज़ में स्क्रीन पर लौटने वाली हैं। उनकी अगली फिल्म “मां” एक माइथोलॉजिकल हॉरर ड्रामा है, जो 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में वह मुख्य भूमिका निभा रही हैं और उनके साथ रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सुर्यशिखा दास, यानिया भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती और खेरीन शर्मा जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे।
View this post on Instagram
फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया कर रहे हैं, और स्क्रीनप्ले लिखा है सैयविन क्वाड्रास ने। “मां” को Jio Studios और Devgn Films ने मिलकर प्रस्तुत किया है। इसके निर्माता अजय देवगन, ज्योति देशपांडे और कुमार मंगत पाठक हैं।
इसे भी पढ़ें: काजोल की ये बातें, जिसे कम लोग ही जानते होंगे
काजोल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स Kayoze Irani द्वारा निर्देशित “सरज़मीन” उनके साथ इब्राहिम अली खान, पृथ्वीराज सुकुमारन, टोटा रॉय चौधरी और राजेश शर्मा भी होंगे।
इसे भी पढ़ें: रेड लहंगे में अजय देवगन की लाडली ने मचाया धमाल