Newschuski Digital Desk: पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी का निकाह बीते शुक्रवार, 15 नवंबर को दिल्ली में संपन्न हो गया। यह आयोजन दिल्ली के अशोक लॉन में बेहद निजी रखा गया था, जिसमें परिवार के केवल चुनिंदा सदस्य ही शामिल हुए। इस निकाह के बाद आज, 17 नवंबर को दिल्ली में रिसेप्शन रखा गया है, जिसमें समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

पिता को याद कर भावुक हुए उमर

निकाह के दौरान कई भावुक पल भी सामने आए। बताया जा रहा है कि उमर अंसारी इस मौके पर अपने मरहूम पिता मुख्तार अंसारी को याद कर भावुक हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने स्टेज पर अपनी पत्नी को पिता की तस्वीर भी दिखाई।

Umar Ansari Nikah Delhi Reception

इस अवसर पर उमर के बड़े भाई विधायक अब्बास अंसारी और भाभी निकहत अंसारी ने निकाह की पूरी जिम्मेदारी निभाई। उनके बड़े अबू (चाचा) पूर्व विधायक शिबगतुल्लाह अंसारी और गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी भी पूरे परिवार के साथ मौजूद रहे।

फरार होने के कारण माँ नहीं हो पाईं शामिल

उमर के इस खास मौके पर उनकी माँ अफशा अंसारी मौजूद नहीं थीं। अफशा अंसारी इस वक्त फरार हैं और उनके खिलाफ पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। उनके खिलाफ आजीवन वारंट भी जारी है।

Umar Ansari Nikah Delhi Reception

कौन हैं नई बहू फातिमा

उमर अंसारी की दुल्हन का नाम फातिमा है। वह गाजीपुर के मुहम्मदाबाद कस्बे के जाने-माने कारोबारी मलिक मियां की नातिन बताई जा रही हैं। मलिक मियां का परिवार मोहम्दाबाद में ही रहता है। चर्चा है कि उमर और फातिमा एक-दूसरे से पहले से परिचित थे और यह रिश्ता दोनों की आपसी सहमति और पसंद के बाद ही तय किया गया। आपको बता दें, उमर अंसारी हाल ही में 30 अक्टूबर को कासगंज जेल से जमानत पर रिहा हुए थे।

इसे भी पढ़ें: सुनहरा साल 2025: भारतीय महिला क्रिकेट ने रचा इतिहास

इसे भी पढ़ें: नेहरू वंश के घोटालों की गहन जांच हो

Spread the news