बस्ती: 17 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दसवें बस्ती मिनी मैराथन दौड़ की तैयारियों एवं समीक्षा हेतु नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ की बैठक संपन्न हुई। बैठक में भावेश पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष हमारी यह दौड़ टीकाकरण अभियान को समर्पित होगी, जिसमें बस्ती के हजारों युवा प्रतिभाग करेंगे। इस वर्ष हमने अधिकारिक रूप से जिले के बाहर के प्रतिभागियों को आमंत्रित नहीं किया है, फिर भी लगातार अन्य जिलों एवं प्रदेशों के प्रतिभागियों के आने की सूचना प्राप्त हो रही है।
कार्यक्रम में विजेताओं को नगद पुरस्कार देने का निर्णय आयोजक मण्डल द्वारा लिया गया है, जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में प्रथम पुरस्कार ग्यारह हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार सात हजार एक सौ रुपये एवं तृतीय पुरस्कार पांच हजार एक सौ रुपये दिया जायेगा एवं कुछ सांत्वना पुरस्कार भी दिए जायेंगे। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।
इसे भी पढ़ें: नए चेहरे बचा सकते हैं भाजपा की साख
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कुछ जिम्मेदारियां भी बांटी गयी हैं, जिसके अंतर्गत कार्यक्रम संयोजन एवं कोष की जिम्मेदारी नवीन त्रिपाठी को, स्वच्छता एवं रूट रिषभ श्रीवास्तव एवं हिमांशु सोनी,जलपान व्यवस्था अमित राय एवं शरद शुक्ल, पाण्डाल की व्यवस्था रितिकेश सहाय, अजय शंकर एवं अमन पाण्डेय, विद्युत् एवं ध्वनि रामेन्द्र त्रिपाठी, रजिस्ट्रेशन व्यवस्था सुनील यादव, सुधांशु एवं अच्युत, सांस्कृतिक कार्यक्रम अश्वनी राज, साज सज्जा वैभव पाण्डेय, शरद शुक्ल एवं सूरज श्रीवास्तव, मार्ग निगरानी कुलदीप सिंह, देवेश श्रीवास्तव एवं अशोक प्रजापति, फिनिश लाइन आशीष श्रीवास्तव, चेस्ट नम्बर रत्नेश विश्वकर्मा एवं शाश्वत श्रीवास्तव, वस्तु भंडार क़ाज़ी फरजान एवं गौरव बरनवाल, कार्यक्रम सञ्चालन अभिषेक ओझा एवं इना लखमानी, अतिथि व्यवस्था संतोष सिंह एवं सुरेन्द्र चौधरी, मीडिया संवाद रितिकेश श्रीवास्तव, सोशल मीडिया सुरेन्द्र चौधरी, सुधांशु एवं अच्युत एवं अनुशासन व्यवस्था रामप्रताप सिंह एबं विकास सिंह देखेंगे। इन व्यवस्थाओं के साथ ही साथ लगभग 200 वालंटियर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रूप से लगेंगें
भावेश पाण्डेय ने बताया कि बस्तीवासियों का स्नेह और सहयोग प्राप्त हो रहा है इस से यह कार्यक्रम और भी सफल होगा, इस कार्यक्रम में सभी बस्तीवासियों को आगे बढ़कर आना चाहिए और सहयोग करना चाहिए और दसवें वर्ष के इस आयोजन को और सफल बनाने में सभी को योगदान करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: तनाव मुक्त जीवन के लिए जरूरीआध्यात्म