Newschuski Digital Desk: राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली 22 वर्षीय मणिका विश्वकर्मा ने इतिहास रच दिया है। उन्हें मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया है और अब वह इस साल नवंबर में थाईलैंड में होने वाली मिस यूनिवर्स 2025 की वैश्विक प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। अपने शानदार आत्मविश्वास, खूबसूरती और तेज दिमाग से सबका दिल जीतने वाली मणिका ने पूरे देश का नाम रोशन करने का मौका हासिल किया है।

कौन हैं मणिका विश्वकर्मा

मणिका की यह सफलता रातों-रात नहीं मिली। मिस यूनिवर्स इंडिया का राष्ट्रीय खिताब जीतने से पहले, उन्हें मिस यूनिवर्स राजस्थान 2025 का ताज भी मिल चुका था। वर्तमान में वह दिल्ली में रहकर दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं।

खूबसूरती ही नहीं, दमदार जवाबों ने भी जीता दिल

मणिका ने प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में जजों के सामने अपने विचारों से सबको प्रभावित किया। एक सवाल के जवाब में, जब उनसे पूछा गया कि वह महिला शिक्षा और वित्तीय सहायता में से किसे प्राथमिकता देंगी, तो उन्होंने महिला शिक्षा को चुनते हुए कहा कि शिक्षा ही वह हथियार है जो गरीबी के चक्र को तोड़ सकती है और स्थायी बदलाव ला सकती है।

Manika Vishwakarma

मॉडल से आगे, एक प्रतिभाशाली व्यक्तित्व

मणिका सिर्फ एक मॉडल या छात्रा ही नहीं हैं। वह एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना भी हैं और एक प्रतिभाशाली चित्रकार भी। उनकी कलाकृतियों को ललित कला अकादमी और जेजे स्कूल ऑफ आर्ट जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में भी सराहा जा चुका है। इसके अलावा, वह न्यूरोडाइवर्जेंस (जैसे ADHD) के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए समर्पित हैं और ‘न्यूरोनोवा’ नामक एक पहल की संस्थापक भी हैं।

इसे भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा के नए रिश्ते की चर्चा तेज

कब और कहाँ होगा मिस यूनिवर्स 2025

74वां मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 21 नवंबर, 2025 को थाईलैंड के नोंथबुरी में आयोजित होगी। यहां मणिका दुनिया भर की सौंदर्य देवियों के सामने अपना हुनर दिखाएंगी। भारत को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पहले भी बड़ी सफलता मिल चुकी है, जहाँ सुष्मिता सेन (1994), लारा दत्ता (2000) और हरनाज़ संधू (2021) ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर देश का गौरव बढ़ाया था। अब पूरे देश की निगाहें मणिका विश्वकर्मा पर टिकी हैं, जो अपनी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प से वैश्विक स्तर पर भारत का परचम लहराने के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें: Sonam Bajwa बोलीं- हर नई फिल्म से पहले उत्साहित भी होती हूँ 

Spread the news