malaika arora: 51 साल की मलाइका अरोड़ा (malaika arora) आज भी अपनी फिटनेस और ग्लोइंग स्किन से छोटी उम्र की अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। भले ही उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली हो, लेकिन उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल आज भी चर्चा में रहती है। ‘छैया छैया’ और ‘मुन्नी बदनाम हुई’ जैसे हिट डांस नंबरों से पहचान बनाने वाली मलाइका की कमाई फिल्मों से कहीं ज्यादा है।

करोड़ों की मालकिन हैं मलाइका

GQ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मलाइका अरोड़ा की कुल संपत्ति करीब 100 करोड़ रुपये है। उनकी कमाई का जरिया सिर्फ़ एक्टिंग नहीं, बल्कि कई और बिज़नेस भी हैं। आइए जानते हैं कहाँ-कहाँ से वो इतना पैसा कमाती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

1. प्रॉपर्टी से कमाई

मलाइका मुंबई के बांद्रा में 14.5 करोड़ रुपये के एक आलीशान 4BHK अपार्टमेंट में रहती हैं। इसके अलावा, मुंबई की ऑरिएट बिल्डिंग में भी उनका एक फ़्लैट है, जिसे उन्होंने किराए पर दिया हुआ है। इस फ़्लैट और कुछ ऑफिस स्पेस से उन्हें हर महीने लाखों रुपये मिलते हैं।

2. बिज़नेस और स्टार्टअप में निवेश

मलाइका सिर्फ़ एक अच्छी डांसर नहीं, बल्कि एक सफल बिज़नेसवुमन भी हैं।

फ़िटनेस ऐप: उन्होंने ‘सर्व योगा’ नाम के एक फिटनेस ऐप में निवेश किया है, जिससे उन्हें अच्छी कमाई होती है।

फ़ैशन प्लेटफ़ॉर्म: वह ‘द लेबल लाइफ़’ नाम के ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म में भी हिस्सेदार हैं।

हेल्दी फ़ूड: उन्होंने ‘न्यूड बाउल्स’ नाम से हेल्दी फ़ूड डिलीवरी सर्विस भी शुरू की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

3. टीवी शोज और ब्रांड प्रमोशन

मलाइका ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ जैसे कई पॉपुलर रियलिटी शो जज कर चुकी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह टीवी शो और ब्रांड एंडोर्समेंट से हर महीने 70 लाख से 1.6 करोड़ रुपये तक कमाती हैं।

एक एपिसोड के लिए वह 8 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं, वहीं आइटम नंबर के लिए 1.5 करोड़ रुपये तक लेती हैं।

फ़िटनेस और फ़ैशन की दुनिया में मजबूत पहचान होने के कारण वह कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन भी करती हैं, जिससे उनकी कमाई और बढ़ जाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

4. रेस्टोरेंट बिज़नेस

मलाइका ने अपने बेटे अरहान के साथ मिलकर बांद्रा में ‘स्कारलेट हाउस’ नाम से एक रेस्टोरेंट खोला है।

इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में एक और नया रेस्टोरेंट भी लॉन्च किया है। इन दोनों रेस्टोरेंट्स से भी उनकी अच्छी कमाई होती है।

मलाइका ने साबित कर दिया है कि सिर्फ़ एक्टिंग पर निर्भर रहने के बजाय, अपने ब्रांड वैल्यू का सही इस्तेमाल करके कई अलग-अलग तरीकों से भी सफलता हासिल की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: अभिनेत्री आकांक्षा सिंह की फिल्मी दुनिया में दमदार पारी

इसे भी पढ़ें: तमन्ना भाटिया ने बताया, क्यों फ्रेंडशिप होती है सबसे खास

Spread the news