Lucknow News: बैंड घोष शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है, जिससे हम अनुशासन, संयम, धैर्य, टीम वर्क के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना सीखते हैं। भारतीय पारंपरिक रागों पर आधारित घोष के धुन और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीत हमारे अन्दर देशभक्ति की भावना को जाग्रत करते हैं। उक्त उद्गार विद्या भारती के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री यतीन्द्र ने समग्र शिक्षा अभियान (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश द्वारा सरस्वती कुंज निरालानगर परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता के अवसर पर व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव ने कहा कि बैंड घोष प्रतियोगिता का सार लयबद्धता है, जो हमारे जीवन के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि यह आपकी प्रतिभा का प्रदर्शन ही नहीं करती, बल्कि आगे बढ़ने का भी मौका देती है। उन्होंने कहा कि प्रकृति, समाज और संपूर्ण संसार ही लयबद्धता से चलता है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जब हम इसे अपने जीवन में शामिल करते हैं तो आगे बढ़ने के साथ ही राष्ट्र के लिए कुछ करने में सफल होते हैं।
राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से बालक और बालिकाओं की कुल 13 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें ब्रास बैंड प्रतियोगिता बालक वर्ग में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल अलीगढ़ व बालिका वर्ग में सिटी मांटेसरी स्कूल लखनऊ की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पाइप बैंड प्रतियोगिता में बालक वर्ग में सिटी मांटेसरी स्कूल लखनऊ व बालिका वर्ग में ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय गाजियाबाद की टीम प्रथम स्थान पर रही।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग में पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लखीमपुर खीरी, एलन हाउस पब्लिक स्कूल झाँसी, नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर बलिया, जीआईसी और आरआरआईसी हरदोई और बालिका वर्ग में सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज सीतापुर रोड लखनऊ, हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर वृन्दावन मथुरा, सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज लखीमपुर खीरी, चिरंजीलाल बालिका इंटर कॉलेज आगरा रोड अलीगढ़, श्री वेणी माध्यमिक विद्यालय बालिका इंटर कॉलेज हरदोई की टीमों ने भी प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की रूपरेखा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णुकान्त पाण्डेय ने रखी। निर्णायक मण्डल में एमकेपी यूपी सैनिक स्कूल के बैंड मास्टर गगन सिंह, होमगार्ड्स मुख्यालय से बैंड मेजर सुरेश कुमार यादव, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के मुख्य आरक्षी विशुन प्रताप और आरक्षी प्रमोद प्रभाकर टमटा शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन निधि पालीवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ के जिला समन्वयक राजीव कुमार तिवारी रहे।
इसे भी पढ़ें: ‘इंफॉर्मेशन वॉरफेयर’ से निपटने में सक्षम है भारतीय सेना
इस अवसर समग्र शिक्षा अभियान की संयुक्त निदेशक सांत्वना तिवारी, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के उप निदेशक दीपचन्द्र, उप शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला परियोजना अधिकारी लखनऊ राकेश कुमार, विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचन्द्र, क्षेत्रीय बालिका प्रमुख उमाशंकर, विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख सौरभ मिश्रा, सह प्रचार प्रमुख भास्कर दूबे, अवध प्रांत के प्रदेश निरीक्षक राजेन्द्र बाबू, प्रांतीय सेवा शिक्षा संयोजक रजनीश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें: डॉ. मनोज को मिला 2022 का वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ क्रोनो मेडिसिन फेलोशिप