Lucknow News: न्यू जलपाईगुड़ी में तैनात रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) के कमांडेंट अभय प्रताप सिंह की माता ललिता सिंह की अचानक हृदयगति रुक जाने से अपने भरेपूरे परिवार को छोड़कर अनन्तयात्रा पर निकल गईं। कुछ साल पूर्व अपने पति स्वर्गीय सभाजीत सिंह का असह्य विक्षोह सहने वाली सुशिक्षित, जागरूक, मृदुभाषी एवं व्यवहार कुशल श्रीमती सिंह ने अपने 90 वर्ष की जीवन यात्रा में अपने समाज, गांव व मुहल्ले के एक-एक परिवार को अपने ही परिवार की तरह देखा और समझा।
उनकी इस दृष्टि और आचरण ने हर छोटे-बड़े के दिल व दिमाग में उनके लिए खास सम्मान पैदा किया। सबके लिए अपनत्वभरे उनके मधुर आचरण से हमेशा प्रेरित होने वाले हर समाज व तबके के लोगों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर ममतामयी ललिता सिंह को अंतिम विदाई दी। पुरानी परम्पराओं व सात्विक आधुनिकता के उच्चतम संतुलन के साथ हमेशा जीवन गुजारने व लोगों को प्रेरित करने वाली स्वर्गीया ललिता सिंह का अंतिम संस्कार वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट पर हुआ।
इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया लोकप्रिय पर भरोसेमंद नहीं
स्वर्गीया ललिता सिंह अपने पीछे अपने तीन पुत्रों (अजय प्रताप सिंह, अमर प्रताप सिंह व अभय प्रताप सिंह) तथा दो पुत्रियों प्रेम कुमारी सिंह व सुमन सिंह को छोड़ गई हैं। विपुल, विश्रुत, यशस्वी, मनस्वी, गौरव, सौरव, प्रियम, ऋचा, गरिमा, सौम्या तथा ईशा उनके पौत्र व पुत्रियां उनसे प्राप्त जीवन मूल्यों की शिक्षा व संस्कारों के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: कृषि महाविद्यालय के छात्रों को दी जैविक प्रबंधन की जानकारी