
Lok Sabha Elections 2024: मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के भक्त हनुमान की 23 अप्रैल को जयंती है। अयोध्या में भगवान श्रीराम को 500 वर्ष बाद अपने भव्य मंदिर में विराजमान कराने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मंगलवार को मेरठ पहुंचे। उन्होंने यहां अपील की कि मेरठ वाले ‘श्रीराम’ को सदन में पहुंचा दें। उनके इस आह्वान पर मेरठ के मतदाताओं ने ‘योगी को जयश्रीराम’ कहकर विश्वास दिलाया कि 400 पार में हमारा भी योगदान होगा। मंगलवार को मेरठ की सड़कों पर तिल रखने तक की जगह नहीं थी। रोड शो में बहुसंख्यकों के साथ शामिल अल्पसंख्यक समाज ने भी अपने मुखिया का जोरदार अभिनंदन किया।
मेरठ से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण गोविल (Arun Govil) के पक्ष में मंगलवार को योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रोड शो निकाला। लगभग 45 मिनट से अधिक के रोड शो में जहां तक नजर गई, हर तरफ जनसमुद्र ही दिखा। यहां सड़कों पर तिल तक रखने की जगह नहीं थी। हनुमान जयंती पर मंगलवार को निकले योगी आदित्यनाथ के रोड शो ने भीड़ का नया रिकॉर्ड कायम किया। पूरे रास्ते योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को आश्वासन मिला कि आपने हमें सुरक्षा दी है, हम आपके नेतृत्व में मोदी जी को मेरठ का ताज देंगे।
योगी को देख मेरठ में लगे गगनभेदी नारे
योगी आदित्यनाथ को देख जनमानस अभिभूत हो उठा। सभी ने जयश्री राम-जयश्रीराम के गगनभेदी नारे लगाए तो दूसरी तरफ राम जी की सेना चली, जो राम को लाए हैं आदि गीतों से भी पूरा माहौल राममय हो गया। मोदी-योगी जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारों ने भी मेरठ की सड़कों पर जोश भर दिया। महिला, बुजुर्ग, पुरुष, युवा, बच्चे योगी की एक झलक पाने को आतुर दिखे। सभी ने योगी आदित्यनाथ के रोड शो के पल-पल की छवि अपने मोबाइल में कैद कर ली।
संपूर्ण देश ने 'अबकी बार 400 पार' का संकल्प लिया है। देश के कोने-कोने में 'मोदी की गारंटी' ही चलेगी।
मेरठ लोक सभा क्षेत्र में आयोजित रोड शो… https://t.co/MkH2hhvzmT
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 23, 2024
भगवामय हो उठा मेरठ
क्रांतिधरा मेरठ मंगलवार को भगवामय दिखा। यहां हर तरफ भगवा और भाजपा के झंडे दिखते रहे। बच्चे हों या भाजपा समर्थक, भगवामय होकर योगी आदित्यनाथ को अपना समर्थन देने पहुंचे। बहुसंख्यक समाज के साथ अल्पसंख्यक समाज ने भी योगी का जोरदार स्वागत किया। रोड शो में मेरठ से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी, मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें: आपके पास है अच्छे भविष्य और विकसित भारत की चाबी
इसे भी पढ़ें: भाजपा में शामिल हुए कद्दावर नेता करुणाकर पांडेय