Lucknow News: लखनऊ की बेटी और पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट गाइड जिला संघ की रेंजर गाइड प्रीति गुप्ता को एक बहुत बड़ा गौरव हासिल हुआ है। 31 अगस्त को नई दिल्ली के भारत मंडपम में केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्री डॉ. मनमुख मंडाविया ने उन्हें प्रतिष्ठित राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित किया।

प्रीति गुप्ता ने बचपन से ही स्काउट गाइड्स के साथ जुड़कर निस्वार्थ समाज सेवा का काम किया है। आज वह इस मुकाम पर पहुंची हैं, जो हर स्काउट गाइड का सपना होता है। इस सम्मान को पाकर उन्होंने न सिर्फ अपने माता-पिता, बल्कि पूरे लखनऊ जिले का मान बढ़ाया है और यह साबित कर दिया है कि लड़कियां किसी से कम नहीं होतीं।

इसे भी पढ़ें: Anjali Raghav ने पवन सिंह की टीम पर लगाए…

प्रीति के पिता कैलाश प्रसाद गुप्ता, इस उपलब्धि से बेहद भावुक और गर्वित हैं। उन्होंने कहा, बेटे तो नाम रोशन करते ही हैं, लेकिन मैं वो पिता हूं जिसकी बेटी ने पूरे समाज में मेरा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। प्रीति के इस ऐतिहासिक सम्मान से स्काउट गाइड्स के पूरे लखनऊ परिवार में खुशी की लहर है। इस मौके पर जिला कमिश्नर गाइड डॉ. दिशा चौधरी और समस्त पदाधिकारियों ने उन्हें खूब बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इसे भी पढ़ें: शरणार्थियों को बिना दस्तावेज के भारत में रहने की मिली अनुमति

Spread the news