लखनऊ: भारतीय स्टेट बैंक की ओर से आयोजित चलो गांव की ओर कार्यक्रम के सन्दर्भ में गोसाईंगंज शाखा की तरफ से ग्रामसभा मिलौली में किसानों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व ग्रामवासियों के बीच सभा का आयोजन किया गया।
सभा में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक नरेंद्र कुमार, शाखा प्रबंधक नरेंद्र कुमार सिंह, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार और बैंक सखी सविता यादव की तरफ से सरकारी योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन फसल बीमा योजना व अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इसे भी पढ़ें: मुद्रा के संचालन में बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका