Krishna Shroff: रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ का आने वाला एपिसोड बेहद खास होने वाला है। इस बार शो के सेट पर बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ ने अपनी बेटी और कंटेस्टेंट कृष्णा श्रॉफ के लिए खास संदेश भेजा। इस सरप्राइज मैसेज को सुनते ही कृष्णा भावुक हो गईं। इस खास पल का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें शो के होस्ट रणविजय सिंह ने सेट पर सरप्राइज कॉल शेयर किया।

जैकी श्रॉफ का भावुक संदेश

जैकी श्रॉफ ने वीडियो मैसेज में कहा, मेरे सभी भिड़ू लोगों को मेरा नमस्कार। यह बहुत अच्छा शो है और इसमें मेरी बेटी कृष्णा हिस्सा ले रही है। खेती… यही तो जिंदगी है। यही किसान की बातें और यही हमारी असली जड़ें हैं। कृष्णा जीते या न जीते, मगर उसे गांव में देखकर बहुत खुशी हो रही है। सभी कंटेस्टेंट अच्छा कर रहे हैं, फोन से दूर, शहर के शोर-शराबे से दूर। जय माई की, चिंता किस बात की। कृष्णा मुझे तुम पर गर्व है कि तुम यह शो कर रही हो। तुम्हें ढेर सारा प्यार, और इस शो से तुम्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। जल्दी मिलते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Krishna Jackie Shroff (@kishushroff)

पिता का प्यार पाकर इमोशनल हुईं कृष्णा

यह संदेश सुनते ही कृष्णा श्रॉफ की आंखें भर आईं। उन्होंने कहा कि उनका रिश्ता पिता से उतना नज़दीकी नहीं रहा है, क्योंकि वह भावनात्मक रूप से मां से अधिक जुड़ी रही हैं। यह पहली बार है जब उन्हें अपने पिता से इतना प्यारा संदेश मिला है। कृष्णा ने कहा कि यह पल उनके लिए बेहद खास है।

इसे भी पढ़ें: मानिका विश्वकर्मा अयोध्या रामलीला में निभाएंगी मां सीता का किरदार

इसे भी पढ़ें: कृष्णा श्रॉफ ने बिकिनी में बिखेरा जलवा

Spread the news