सिमडेगा, झारखंड: छठ पूजा और दिवाली से पहले रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी असुविधा भरी खबर सामने आई है। बुधवार को झारखंड के सिमडेगा जिले में बानो रेलवे स्टेशन के पास राउरकेला से रांची जा रही एक मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए।
यह हादसा बुधवार को दिन के करीब 11 बजे कनरावां नामक स्थान पर हुआ। गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन मालगाड़ी के 3 से 4 डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और ट्रैक को भारी नुकसान पहुँचा है।
रेल संचालन पूरी तरह बाधित, कई ट्रेनें रद्द और डायवर्ट
हादसे के कारण राउरकेला-हटिया रेलखंड पर रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के चलते अप और डाउन, दोनों रेल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस को टाटी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। रांची मंडल के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि हटिया-राउरकेला और हटिया-सांकी-हटिया के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें बुधवार और गुरुवार के लिए रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा, 10 से अधिक ट्रेनों के रूट परिवर्तित (डायवर्ट) कर दिए गए हैं।
रेलवे युद्धस्तर पर मरम्मत में जुटा
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस, स्थानीय थाना पुलिस और हटिया-बंडा मुंडा रेल खंड के इंजीनियर तथा कर्मचारी मौके पर पहुँचे और तुरंत राहत एवं मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। रांची से रेलवे के वरीय अधिकारी भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
इसे भी पढ़ें: आध्यात्मिक सुधीर बाबू और रहस्यमय सोनाक्षी सिन्हा ने दर्शकों को किया स्तब्ध
स्थानीय लोगों के अनुसार, मालगाड़ी सामान्य गति से चल रही थी और उस पर आयरन ओर के रॉड लदे थे। अचानक एक ज़ोरदार झटके के साथ पिछले डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल रेलवे ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक विशेष तकनीकी टीम को बुलाया है और युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य जारी है, ताकि जल्द से जल्द रेल सेवाओं को बहाल किया जा सके।
इसे भी पढ़ें: किस्मत ने दिया शेफाली वर्मा को सुनहरा मौका