Vaishno Devi Landslide 2025: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मंगलवार को रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते पर अर्द्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास लैंडस्लाइड हो गया। इस हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। अभी भी मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और आशंका जताई जा रही है कि कुछ और लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।
जम्मू संभाग में तबाही का मंजर
जम्मू संभाग में भारी बारिश से हालात गंभीर हो चुके हैं। अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 5 श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आए थे। बारिश और लैंडस्लाइड से अब तक 24 से अधिक घर और कई पुल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। निचले इलाकों में जलभराव होने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कहा कि वह खुद जल्द ही जम्मू पहुंचकर हालात की समीक्षा करेंगे।
Flash Floods Reported in Jammu After Heavy Rainfall#Jammu #FlashFlood #HeavyRainfall #FloodAlert #JammuAndKashmir pic.twitter.com/9gJlm37G15
— Gulistan News (@GulistanNewsTV) August 26, 2025
हाईवे और वैष्णो देवी यात्रा बंद
लगातार बारिश और भूस्खलन की वजह से प्रशासन ने जम्मू-श्रीनगर और किश्तवाड़-डोडा राष्ट्रीय राजमार्गों को बंद कर दिया है। सुरक्षा को देखते हुए माता वैष्णो देवी यात्रा भी अस्थायी रूप से रोक दी गई है। गंदोह और ठाठरी में भी हादसों की खबर है, जहां 3 लोगों की जान गई और कई घर-पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: यूपी विधान भवन में संस्कृति पर्व के ऑपरेशन सिंदूर अंक का लोकार्पण
बाढ़ का खतरा, CM का अलर्ट
किश्तवाड़, रियासी, राजौरी, रामबन और पुंछ जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में भी नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। माधोपुर बैराज का जलस्तर 1 लाख क्यूसेक पार कर गया है, जिससे कठुआ जिले में रावी नदी और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। पुलिस और प्रशासन लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि वे नदियों और भूस्खलन संभावित इलाकों से दूर रहें। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने और बाढ़ से निपटने की पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 27 अगस्त तक जम्मू, सांबा, कठुआ, रियासी, उधमपुर, राजौरी, रामबन, डोडा और किश्तवाड़ जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल फटने, फ्लैश फ्लड और भूस्खलन की आशंका भी जताई गई है।
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अशनूर कौर की एंट्री