Hazrat Nizamuddin accident: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ। पत्ते शाह दरगाह परिसर के एक कमरे की छत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे के वक्त वहां मौजूद 15 से 16 लोग मलबे के नीचे दब गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

5 लोगों की मौत, 10 को बचाया गया

फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए दबे लोगों को बाहर निकाला और एम्स भेजा। डॉक्टरों ने इनमें से 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जिनमें 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। बाकी घायलों का इलाज जारी है।

हादसे की वजह पर जांच जारी

पत्ते शाह दरगाह, हजरत निजामुद्दीन दरगाह के पास स्थित है और ऐतिहासिक महत्व रखती है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि भारी बारिश की वजह से छत कमजोर होकर गिर गई होगी। हालांकि, हादसे के सही कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा।

इसे भी पढ़ें: अधिकार और कर्तव्य दोनों में संतुलन जरूरी: निदेशक सूडा

गमगीन माहौल, लोगों में शोक

इस हादसे से इलाके में मातम पसरा हुआ है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। पुलिस ने बताया कि मलबा हटाकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई और अंदर दबा न हो।

इसे भी पढ़ें: लाहौर जेल में स्वतंत्र भारत के प्रथम कैदी थे धर्मसम्राट स्वामी करपात्री

Spread the news