Haseen Jahan: हसीन जहां ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत फोटो शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया है। इस बार उन्होंने साड़ी में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह खुद को रानी के रूप में प्रस्तुत करती हैं। हसीन जहां ने कैप्शन में लिखा, रानी को उसके रवैये से जाना जाता है, जो उनके आत्मविश्वास और स्टाइल को दर्शाता है। इस तस्वीर को देखकर उनके फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ लगा दी, और कुछ ने तो उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Haseen Jahan (@hasinjahanofficial)

वहीं, कुछ यूजर्स ने उन्हें पुराने विवादों के कारण आलोचना भी की, जबकि एक यूजर ने तो शादी का प्रस्ताव तक दे डाला। हसीन जहां ने इसका मजेदार जवाब दिया और लिखा, मैं रानी तो क्या, आपको राजकुमारी बनाकर रखूंगा, बस एक बार शादी तो कर लो। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हसीन जहां की तस्वीरें और उनकी शख्सियत की चर्चा तेज हो गई है।

Haseen Jahan

हसीन जहां की निजी जिंदगी भी काफी विवादों में रही है। मोहम्मद शमी से उनकी शादी के बाद कई दफा दोनों के बीच मतभेद सामने आए। हसीन जहां ने शमी और उनके परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की है, जो अभी तक जारी है। इसके साथ ही, हसीन जहां को शमी की तरफ से हर महीने गुजारा भत्ता मिलता है, जिसमें 50 हजार रुपये खुद के लिए और 80 हजार रुपये उनकी बेटी के भरण-पोषण के लिए दिए जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Haseen Jahan (@hasinjahanofficial)

हसीन जहां इन दिनों अपनी बेटी के साथ अकेली रह रही हैं और सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं, जहां वह अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की ओर बढ़ती हुई नजर आती हैं।

इसे भी पढ़ें: पूनम पांडे ने महाकुंभ में किया पवित्र स्नान

इसे भी पढ़ें: ब्लैक आउटफिट में शरवरी वाघ ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा

Spread the news