Newschuski Digital Desk: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांडया इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार खेल की वजह से नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर। हार्दिक और उनकी गर्लफ्रेंड मॉडल माहिका शर्मा की हाल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों की अंगुलियों में चमकती हुई अंगूठियां देखकर फैंस को लग रहा है कि दोनों ने चुपचाप सगाई कर ली है।

क्या सचमुच हो गई है सगाई

हाल ही में हार्दिक और माहिका एक पूजा करते हुए नजर आए। तस्वीरों में दोनों भक्ति में डूबे दिखे, लेकिन फैंस की नजर सीधे उनकी उंगलियों पर थी। दोनों ने अपनी रिंग फिंगर पर खूबसूरत डायमंड रिंग्स पहनी हुई थीं। यह देखते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और लगभग पक्का मान लिया गया कि दोनों ने सगाई कर ली है, हालांकि अभी तक कपल की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Hardik Pandya engagement

नताशा से जैस्मिन तक का सफर

हार्दिक की लव लाइफ काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। पहले उनकी नताशा स्टैंकोविच से शादी और फिर तलाक ने सबको हैरान कर दिया था। इसके बाद उनका नाम एक्ट्रेस जैस्मिन वालिया के साथ जुड़ा। जैस्मिन को कई मैचों में हार्दिक को सपोर्ट करते भी देखा गया, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें आईं।

माहिका के साथ चल रहा है अच्छा समय

ब्रेकअप के बाद हार्दिक का नाम मॉडल माहिका शर्मा के साथ जुड़ा और तब से दोनों काफी सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों एक साथ वेकेशन पर गए, माहिका ने हार्दिक का जन्मदान धूमधाम से मनाया और हार्दिक ने भी सोशल मीडिया पर माहिका के साथ कई कोजी तस्वीरें शेयर कीं।

Hardik Pandya engagement

फैंस के रिएक्शन में मिली-जुली प्रतिक्रिया

इन तस्वीरों के वायरल होते ही फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए। एक फैन ने तो यहां तक लिखा, लगता है दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वहीं कुछ लोगों ने हार्दिक की पूर्व पत्नी नताशा और उनके बेटे का जिक्र करते हुए लिखा, वहां नताशा बेटे की परवरिश कर रही हैं और यहां हार्दिक ने नई सगाई कर ली। कई फैंस ने उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिरकार हार्दिक और माहिका इस सगाई की पुष्टि करेंगे या नहीं। फिलहाल तो यह ‘रिंग’ वाली तस्वीरें ही चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

इसे भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी का निकाह संपन्न

इसे भी पढ़ें: गिरिजा ओक को डर, उनकी AI बनी अश्लील तस्वीरें कल उनके बेटे तक पहुँचेगी

Spread the news