लखनऊ: हज यात्रा 2022 के लिए बुधवार को खादिमुल हुज्जाज (हज सेवकों) का चयन लॉटरी से किया गया। प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी के साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति (Uttar Pradesh State Haj Committee) के अध्यक्ष मोहसिन रजा (Mohsin Raza) की मौजूदगी हजसेवकों के चयन के लिए लॉटरी निकाली गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खादिमुल हुज्जाज (हज सेवक) हेतु आवेदन करने वाली महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे। हजसेवकों के चयन में पारदर्शिता बरतने के लिए पहली बार लॉटरी द्वारा सार्वजनिक रूप से आवेदक एवं उपस्थित प्रतिभागियों से पर्ची निकलवाकर चयन किया गया। पूरे प्रदेश से 57 पुरुष व 1 महिला का चयन मुख्य सूची के लिए तथा 6 पुरुषों का चयन प्रतीक्षा सूची के लिए हुआ है।
चयनित खादिमुल हुज्जाज इस प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों को हज यात्रा के दौरान हर सम्भव सहायता प्रदान किये जाने में सहयोग देंगे ताकि प्रदेश से जाने वाले किसी भी हज यात्री को यात्रा के दौरान कष्ट न हो। चयनित खादिमुल हुज्जाज की ट्रेनिंग के लिए 7 और 8 मई को हज हाउस मुम्बई में ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया गया है, जिसमें समस्त चयनित खादिमुल हुज्जाज को प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है। प्रशिक्षण उपरान्त ही चयन का अन्तिम अनुमोदन हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई द्वारा प्रदान किया जाएगा, जो चयनित खादिमुल हुज्जाज इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग नहीं करेंगे उनका चयन निरस्त कर दिया जायेगा।
इसे भी पढ़ें: जहां होगी अजान, वहीं पढ़ी जाएगी हनुमान चालीसा
लखनऊ से जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश हज कमेटी के सदस्य डॉ. एसई हुदा ने बताया कि ख़ादिमुल हुज्जाज (हज सेवक) का चयन लाटरी के जरिए हुआ, प्रदेश भर में कार्यरत सरकारी कर्मियों से प्राप्त ऑनलाइन कुल 343 आवेदनों में से 58 आवेदकों का चयन मुख्य सूची व 6 आवेदकों का चयन प्रतीक्षा सूची से करने के लिए लॉटरी 4 मई को लॉटरी निकाली गई।
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी ख़ाँ वारसी ने बताया कि बरेली से मंसूर अली खां, सरबर, सय्यद शबीह हैदर,सलाउद्दीन खादिमुल हुज्जाज बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि चयनित आजमीन हज यात्रा की पहली किस्त 81 हज़ार रुपये 6 मई तक हज कमेटी ऑफ़ इंडिया द्वारा बताये गये खाते में या ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष एवं विधायक हाजी अताउर्रहमान ने हज कमेटी के हवाले से बताया कि पहली किस्त जमा करने के बाद निर्धारित तारीख तक
1-हज 2022 का एप्लीकेशन फॉर्म
2- असल पासपोर्ट
3-एक फोटो पासपोर्ट के बैक में चिपकाना है
4- मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र किसी भी रजिस्टर्ड डॉक्टर से
5- पैहली क़िस्त की जमा रसीद की कॉपी आदि दस्तावेज को लखनऊ स्टेट हज समिति को भेजनी होगी।
हज यात्रियों की सहूलियत के लिये हेल्पलाइन प्रभारी नजमुल एसआई खान के नम्बर 8476910786 पर राब्ता करें और हज यात्रा के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: असुरक्षित संबंध बनाने से 85 हजार से ज्यादा लोगों को हुआ HIV