Gonda News: हमारे लोकतंत्र की नींव माने जाने वाली मतदाता सूची को लेकर गोंडा जनपद के ग्राम सभा शीशामऊ में एक गंभीर विवाद खड़ा हो गया है। गाँव के जागरूक नागरिकों ने बूथ लेवल अधिकारी (BLO) और मौजूदा ग्राम प्रधान पर मतदाता सूची में मनमाने ढंग से हेरफेर करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि BLO अवधेश कुमार ने वर्तमान प्रधान के साथ मिलीभगत करके मतदाता सूची में से कुछ लोगों के नाम गायब किए हैं, तो कुछ गैर-मौजूद नाम जोड़े हैं। उनका आरोप है कि यह सब आगामी चुनाव में किसी खास पक्ष को फायदा पहुँचाने के लिए किया जा रहा है।
हमारे अधिकार का हनन हो रहा है
गाँव के लोग इस घटना को लेकर सख्त हैं। उनका कहना है, मतदान हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और इसके साथ यह खिलवाड़ बर्दाश्त से बाहर है। BLO का काम निष्पक्ष रहना है, लेकिन यहाँ तो उल्टे प्रधान के साथ मिलकर काम चल रहा है। अगर आज यह हेरफेर रोका नहीं गया, तो कल हमारे वोट की कोई कीमत नहीं रह जाएगी।
इसे भी पढ़ें: हार्दिक और जैस्मिन का अध्याय खत्म
नागरिकों ने की विरोध की अपील
ग्रामीणों ने शीशामऊ के सभी नागरिकों से इस मामले में आवाज़ बुलंद करने की अपील की है। उनका कहना है कि एक सच्चा और मजबूत लोकतंत्र तभी बन सकता है जब हर नागरिक के वोट की पवित्रता बरकरार रहे। इन गंभीर आरोपों के बाद अब गाँव के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान इस ओर खींचने का फैसला किया है। उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले की निष्पक्ष जाँच कराई जाएगी और अगर आरोप सही पाए गए तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- अश्विनी मिश्र
इसे भी पढ़ें: जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता मैदान भी, दिल भी