
Gonda: कहते हैं अतीत कभी पीछा नहीं छोड़ती। हर किसी के साथ उसका अतीत और वर्तमान दोनों जुड़ा होता। उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के करनैलगंज विधानसभा सीट से ठेकेदारी से बीजेपी विधायक बने अजय सिंह पर कांग्रेस नेता और अधिवक्ता त्रिलोकीनाथ ने गंभीर आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी विधायक पर हिंदू महासभा की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। तो वहीं बीजेपी विधायक ने एक होली मिलन समारोह में अपने ऊपर लगे आरोपों का सही समय आने पर जवाब देने की बात कही है।
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान त्रिलोकीनाथ त्रिपाठी को करनैलगंज सीट से अजय सिंह के खिलाफ प्रत्याशी बनाया था। चुनाव में शिकस्त मिलने के बाद से त्रिलोकीनाथ त्रिपाठी बीजेपी विधायक अजय सिंह पर लगातार हमलावर बने हुए हैं। इससे पहले वह अजय सिंह पर चुनाव में धांधली करवाने का आरोप लगा चुके हैं। हालांकि इन आरोपों पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं विधायक अजय सिंह की तरफ से त्रिलोकनाथ की तरफ इशारा करते हुए कि एक मछली पूरे तालाब को गन्दा कर देती है किए गये कटाक्ष पर कांग्रेस नेता अब आर-पार के मूड में नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: कुणाल कामरा का जिस स्टूडियो में रिकॉर्ड हुआ था शो, वहां चला हथौड़ा
उन्होंने बीजेपी विधायक के इस बयान को अधिवक्ता समाज से जोड़ते हुए कहा है कि अहंकार में डूबे अजय सिंह ने यह कहकर पूरे अधिवक्ता समाज का अपमान किया है। इसके लिए माननीय विधायक को अधिवक्ताओं से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर विधायक अजय सिंह माफी नहीं मांगेंगे तो अभियान छेड़कर उनके काले कारनामों को उजागर किया जाएगा। उन्होंने विधायक पर हिन्दू महासभा सहित सरकारी जमीनों को हड़पने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरे क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। पुलिस थानों से लेकर सरकारी कार्यालयों तक से विधायक की वसूली जारी है। क्षेत्र में पात्र लोगों को सरकारी गल्ले की दुकानों से राशन नहीं मिल पा रहा है। कमीशनबाजी के चलते गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है।
इसे भी पढ़ें: हारे हुए लोग कहाँ जायेंगे