सागर: हरियाली तीज के पावन अवसर पर गहोई समाज की महिलाओं द्वारा बायपास रोड स्थित बागराजन मंदिर में एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ब्रह्माकुमारी संस्था की कल्पना बहन ने ईश्वर भक्ति और आत्मिक शुद्धता पर प्रेरणादायक विचार साझा किए।

कल्पना बहन ने कहा कि भगवान को केवल श्लोक, चौपाई या चालीसा सुनाकर प्रसन्न नहीं किया जा सकता। ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए ज़रूरी है कि हमारी कथनी और करनी में कोई भेद न हो। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि भगवान को दिखावा नहीं, सच्ची भावनाएं चाहिए होती हैं। इसीलिए ज़रूरत है कि हम बाहर की बजाय अंदर की सुंदरता को निखारें।

Hariyali Teej program

इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सद्भावना और एकता की भावना को जागृत करना था। गहोई समाज की महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू बिलैया, उपाध्यक्ष रश्मि रूसिया, कोषाध्यक्ष कल्पना रावत और सचिव प्रिया रावत सहित समाज की कई महिलाएं इस आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल रहीं।

Hariyali Teej program

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने 22 से 25 अगस्त तक प्रस्तावित रक्तदान अभियान की जानकारी भी साझा की और महिलाओं को इस पुनीत कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक ज्ञान का मंच बना बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों को समझने और निभाने की प्रेरणा का माध्यम भी बना।

इसे भी पढ़ें: अज्ञान दुःखों का मूल है और आत्मबोध ही उसका समाधान

इसे भी पढ़ें: आकांक्षा सिंह की फिल्मी दुनिया में दमदार पारी

Spread the news