Aadhaar update Free: बच्चों और उनके माता-पिता के लिए आधार कार्ड से जुड़ी एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है! यूआईडीएआई (UIDAI) ने बच्चों के आधार कार्ड को अपडेट कराने पर लगने वाले सभी शुल्क खत्म कर दिए हैं। अब 5 साल से लेकर 17 साल तक के बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट कराना पूरी तरह से मुफ्त होगा। सरकार के इस शानदार फैसले से देशभर के करोड़ों अभिभावकों को बहुत बड़ी राहत मिली है।

UIDAI ने अपने आधिकारिक बयान में बताया है कि यह नई सुविधा 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुकी है और अगले पूरे एक साल तक जारी रहेगी। एक अनुमान के मुताबिक, इस कदम से करीब 6 करोड़ बच्चों को सीधा फायदा मिलने वाला है।

माता-पिता को क्यों मिली है इतनी बड़ी राहत

दरअसल, 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार बिना फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन के बन जाता है। लेकिन, जैसे ही बच्चा 5 साल का होता है, तो उसका पहला बायोमेट्रिक अपडेट (MBU-1) कराना अनिवार्य होता है।

इसके बाद, जब बच्चा 15 से 17 साल की उम्र के बीच पहुँचता है, तो उसका दूसरा बायोमेट्रिक अपडेट (MBU-2) कराना जरूरी होता है। अब तक इन दोनों अपडेट्स के लिए माता-पिता को 125 रुपये प्रति अपडेट का शुल्क देना पड़ता था, जो अब UIDAI ने पूरी तरह से फ्री कर दिया है।

स्कूल एडमिशन से लेकर सरकारी योजनाओं तक में आधार ज़रूरी होता है, ऐसे में अब अभिभावकों को न तो पैसे खर्च करने की चिंता होगी और न ही बार-बार लंबी लाइन में लगने की परेशानी उठानी पड़ेगी।

कहां और कैसे होगा अपडेट

बच्चों के आधार का यह बायोमेट्रिक अपडेट देशभर में मौजूद सभी आधार सेवा केंद्रों और नामित अपडेट सेंटर्स पर कराया जा सकता है। अपडेट कराने के लिए माता-पिता को केवल बच्चे का आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र या अन्य ज़रूरी दस्तावेज साथ ले जाना होगा। सेंटर पर बच्चे के फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन और नई फोटो ली जाएगी।

इसे भी पढ़ें: प्रेमानंद जी से प्रभावित होकर 2 मुस्लिम युवकों ने अपनाया सनातन धर्म

UIDAI का कहना है कि यह कदम आधार अपडेट की प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाने के लिए उठाया गया है, जिससे न केवल माता-पिता पर आर्थिक बोझ कम होगा, बल्कि बच्चों के आधार कार्ड में भी हमेशा सटीक जानकारी दर्ज रहेगी।

इसे भी पढ़ें: रश्मिका और विजय देवरकोंडा ने गुपचुप तरीके से की सगाई

Spread the news