Newschuski Digital Desk: दिल्ली में 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट मामले के तार अब उत्तर प्रदेश के कानपुर तक पहुँच गए हैं। इस आतंकी नेटवर्क से कनेक्शन के आरोप में फरीदाबाद से गिरफ्तार की गई डॉक्टर शाहीन शाहिद को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। डॉक्टर शाहीन कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (GSVM) की पूर्व प्रोफेसर और कथित तौर पर जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग की प्रमुख बताई जा रही है, जो भारत में महिला आतंक ब्रिगेड गठित करने की फिराक में थी।

पूर्व पति सदमे में, लेकिन किया बड़ा खुलासा

कानपुर के केपीएम अस्पताल में तैनात डॉ. शाहीन के पहले पति डॉ. जफर हयात ने मीडिया से बातचीत में अपनी हैरानी व्यक्त की। उन्होंने कहा, हम दोनों ने 9 साल अच्छे से गुजारे। तब मुझे ऐसा कुछ भी महसूस नहीं हुआ। बस वो मुझसे अक्सर विदेश में शिफ्ट होने की बात करती थी। 2015 में तलाक के बाद मेरा उससे कोई संपर्क नहीं हुआ। खुफिया एजेंसियाँ अब डॉ. जफर से गहन पूछताछ कर रही हैं, ताकि शाहीन के आतंकी कनेक्शन के बारे में और जानकारी मिल सके।

Dr Shaheen Shahid arrested

कानपुर के मुस्लिम इलाकों में आना-जाना

डॉ. शाहीन की गिरफ्तारी के बाद कानपुर में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, डॉ. शाहीन का शहर के कई मुस्लिम क्षेत्रों में काफी आना-जाना था। चमनगंज, बेकनगंज, और तलाक महल जैसे इलाकों में जाकर वह कई लोगों के संपर्क में थी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि डॉ. शाहीन यहाँ पर अपनी महिला आतंक ब्रिगेड की टीम तैयार कर रही थी। खुफिया एजेंसियाँ अब इन सभी क्षेत्रों में संपर्क में रहे लोगों की जानकारी एकत्र कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: आयुष मंत्रालय ने तमन्ना भाटिया का शेयर किया वीडियो

GSVM से बर्खास्त हो चुकी थी शाहीन

डॉ. शाहीन ने 2006 में GSVM के फार्माकोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यभार संभाला था, लेकिन 2013 में वह अचानक बिना सूचना के अनुपस्थित हो गईं। प्रशासन के कई नोटिस के बाद, आखिरकार 2021 में शासन ने उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द ही कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सकती है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उनका दिल्ली बम ब्लास्ट मामले में कोई रोल था।

इसे भी पढ़ें: कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में संस्मय सम्मान से सम्मानित हुए रचनाकार

Spread the news