Prayagraj News: इविंग क्रिश्चियन कॉलेज (ECC) में चल रही बैडमिंटन प्रतियोगिता आज अपने चरम पर पहुँच गई, जहाँ पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। उत्कर्ष तिवारी ने अपने शानदार प्रदर्शन से कॉलेज बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है।

बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र उत्कर्ष तिवारी ने फाइनल में एमए प्रथम वर्ष के बृजेश बिंद को कड़े संघर्ष में हराया। उत्कर्ष ने यह रोमांचक मैच लगातार 2-1 सेटों से जीतकर पुरुष वर्ग के चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। बृजेश बिंद उपविजेता रहे।

इसे भी पढ़ें: जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा संदिग्ध आतंकी फरीदाबाद से गिरफ्तार

विभाग अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

इस महत्त्वपूर्ण प्रतियोगिता का शुभारंभ शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. थॉमस अब्राहम ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक (अंपायर) की अहम भूमिका अरुण प्रताप सिंह और ईशांत गिरि ने निभाई, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट को निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया। उत्कर्ष तिवारी की इस जीत से कॉलेज में खेल के प्रति उत्साही छात्रों में खुशी की लहर है।

इसे भी पढ़ें: आतंकियों और रेपिस्ट के लिए सुरक्षित ठिकाना है भारत की यह जेल

Spread the news