Duleep Trophy 2024: दुलीप ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में भारत ए के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर भारत बी के खिलाफ गेंदबाजी चुनी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेले जा रहे इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत की और अभिमन्यु ईस्वरन के साथ मिलकर भारत बी को एक तेज शुरुआत दी। हालांकि, अवेेश खान ने ईस्वरन को आउट कर दिया और भारत बी ने अपना पहला विकेट गंवा दिया।
इस मैच में ऋषभ पंत की लाल गेंद क्रिकेट में वापसी हो रही है। पंत, जो कि ईस्वरन की कप्तानी वाली टीम बी का हिस्सा हैं, पर सभी की निगाहें रहेंगी, खासकर जब बांग्लादेश टेस्ट श्रृंखला सामने है। शुभमन गिल टीम ए की कप्तानी कर रहे हैं। दुलीप ट्रॉफी 2024 एक बेहतरीन मंच है जो प्रमुख खिलाड़ियों के लिए बैकअप विकल्पों की पहचान करने में सहायक होगा।
इसे भी पढ़ें: Aparna को राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त कर बीजेपी चली बड़ी चाल
भारत ए (प्लेइंग XI): शुभमन गिल (क), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (व), शिवम दुबे, तानुष कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, अवेेश खान, खलील अहमद।
भारत बी (प्लेइंग XI): अभिमन्यु ईस्वरन (क), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (व), मुशीर खान, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवि श्रीनिवासन साईं किशोर, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, यश दयाल।
इसे भी पढ़ें: श्राद्ध से पहले दिखने लगे ये संकेत तो हो जाएं सतर्क