Lucknow News: लखनऊ में ड्रग तस्करी के एक बड़े मामले में गिरफ्तार अमित कुमार सिंह उर्फ अमित टाटा के साथ वायरल हुई तस्वीरों और वीडियो को लेकर बाहुबली नेता और पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने सफाई दी है।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए धनंजय सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ एक साजिश रची जा रही है। उन्होंने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। सिंह ने यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बारे में औपचारिक पत्र लिखेंगे।

उनका आरोप है कि चूंकि यह मामला काशी से जुड़ा है, इसलिए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेता झूठे आरोप लगाकर प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद राज्य सरकार की छवि खराब करने वालों का असली चेहरा सबके सामने आ जाएगा।

इसे भी पढ़ें: इमरान खान की मौत पर संशय बढ़ा

गौरतलब है कि यूपी एसटीएफ ने 27 नवंबर को लखनऊ के गोमतीनगर इलाके से लगभग 100 करोड़ रुपये की कोडीन मिक्स नशीली कफ सिरप की तस्करी के मामले में अमित टाटा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही अमित टाटा और धनंजय सिंह की साथ की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने भारत की बेटियों की शानदार जीत का मनाया जश्न

Spread the news