Hamirpur News: हमीरपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। कुछ दिन पहले एक खेत में एक न्यूड महिला का शव मिला था, जिसे देखकर लग रहा था कि उसके साथ रेप के बाद हत्या की गई है। लेकिन पुलिस की जांच ने इस मामले का जो चौंकाने वाला सच उजागर किया है, वह इस सोच को बिल्कुल बदल देता है।
मृतक महिला की पहचान महोबा के कबरई थाना क्षेत्र की रहने वाली किरण देवी के रूप में हुई है। किरण की शादी एक सीआरपीएफ जवान विनोद सिंह से हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच झगड़े होने लगे। इसी दौरान किरण ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया।

कैसे हुई थानेदार से मुलाकात
दहेज केस की जांच कबरई थाने के दारोगा अंकित यादव कर रहे थे। केस की पड़ताल के दौरान किरण की अंकित से कई बार मुलाकात हुई और धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई। यह दोस्ती आगे चलकर प्रेम संबंधों में बदल गई।
किरण और दारोगा अंकित के रिश्ते करीब दो साल तक चले। इस दौरान किरण अंकित से प्यार करने लगी और उससे शादी करना चाहती थी। उसने अंकित पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। शुरू-शुरू में अंकित उसे टालता रहा, लेकिन जब किरण का दबाव बढ़ने लगा तो उसने उसे हमेशा के लिए चुप कराने की साजिश रची।
इतनी बर्बर थी हत्या
12 नवंबर की तारीख को अंकित ने एक परिचित से कार ली और किरण को घूमने के बहाने बुला लिया। कार में घूमते हुए उसने किरण के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकित ने सेक्सवर्धक गोलियां खाकर किरण के साथ संबंध बनाए थे। इस दौरान दोनों में झगड़ा हो गया और गुस्से में अंकित ने किरण को एक खेत में ले जाकर उसकी हत्या कर दी।
इसे भी पढ़ें: दिस टेंप्टिंग मैडनेस का वर्ल्ड प्रीमियर गोवा में होगा
हत्या के बाद बनाई रेप जैसी सीन
हत्या करने के बाद अंकित ने किरण के कपड़े उतार दिए और उसके शव को खेत में छोड़कर फरार हो गया। उसकी योजना थी कि मामला रेप और हत्या का लगे और पुलिस गलत दिशा में जाए। लेकिन पुलिस ने बखूबी जांच कर पहले महिला की पहचान की और फिर सारे कांड पर से पर्दा उठा दिया। पुलिस ने आरोपी दारोगा अंकित यादव को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल हुई कार, लोहे की रॉड और दोनों के बीच हुई मोबाइल चैट्स के सबूत भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी के खिलाफ 272 वरिष्ठ हस्तियों ने लिखा खुला पत्र