Changur Baba: धर्मांतरण के आरोपों में घिरे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा (Changur Baba) के राजनीतिक कनेक्शन धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं। श्रावस्ती के पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा का दावा है कि छांगुर बाबा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अतीक अहमद के लिए प्रचार किया था।

अतीक अहमद के साथ मंच किया था साझा

दद्दन मिश्रा के मुताबिक, 2014 में जब वह श्रावस्ती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे, उस समय अतीक अहमद समाजवादी पार्टी के टिकट पर उनके खिलाफ मैदान में थे। उन्होंने कहा, छांगुर बाबा ने न सिर्फ अतीक अहमद के साथ कई जनसभाओं में मंच साझा किया, बल्कि मुस्लिम बहुल इलाकों में जाकर वोट भी मांगे। बाबा ने सपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया।

रेहरा का रहने वाला है छांगुर बाबा

दद्दन मिश्रा ने यह भी बताया कि छांगुर बाबा का गांव रेहरा, विधानसभा उतरौला और लोकसभा गोंडा में आता है, लेकिन उसके आस-पास के कई गांव श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में हैं। उन्होंने कहा, बाबा अपनी लोकसभा छोड़कर माफिया के साथ प्रचार करने पहुंचा था। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में प्रचार की जिम्मेदारी उसी के पास थी।

ATS कर सकती है गहराई से जांच

2014 के लोकसभा चुनाव में श्रावस्ती सीट पर सपा और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर हुई थी, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी दद्दन मिश्रा ने अतीक अहमद को हराकर जीत दर्ज की थी। अब दद्दन मिश्रा के इस बयान के बाद ATS अतीक अहमद और छांगुर बाबा के रिश्तों को लेकर जांच को और आगे बढ़ा सकती है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी की ऐतिहासिक विदेश यात्रा, क्या है संदेश?

यह जांच का विषय बनेगा कि अतीक ने बाबा को किस तरह का संरक्षण दिया? धर्मांतरण नेटवर्क को फैलाने में अतीक की क्या भूमिका रही? छांगुर बाबा ने राजनीतिक प्रभाव का कैसे फायदा उठाया?

क्या है मामला

ATS ने हाल ही में छांगुर बाबा को धर्मांतरण रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ विदेशी फंडिंग, जबरन धर्मांतरण और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के गंभीर आरोप हैं।

इसे भी पढ़ें: पिता ने कहा- मुझसे कन्या वध हो गया, फांसी दिलवा दो

Spread the news