Chandrashekhar Ravan Fund Controversy: भीम आर्मी प्रमुख और राजनीतिक दल के नेता चंद्रशेखर रावण द्वारा सोशल मीडिया पर क्यूआर कोड जारी कर समर्थकों से पार्टी फंड के लिए चंदा (सहयोग) माँगे जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। उनकी पूर्व प्रेमिका रोहिणी घावरी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पैसों के हिसाब को लेकर तीखे सवाल दागे हैं। रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर पर पारदर्शिता की कमी और समाज के पैसों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कई पोस्ट किए हैं।

करोड़ों रुपये के फंड पर उठाए सवाल

घावरी ने अपने पोस्ट में अप्रैल महीने के बैंक स्टेटमेंट का जिक्र करते हुए फंड की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा, पहले तुम इन पैसों का हिसाब दो समाज को फिर चंदा मिलेगा! इस साल अप्रैल का बैंक स्टेटमेंट जिसमें 2.5 करोड़ थे, बाकी कैश का तो कोई हिसाब नहीं। समाज कल्याण में इन पैसों का क्या इस्तेमाल किया? कितने गरीबों की मदद की? कितने बच्चों की फीस भरी? कितनी बेटियों की शादी कराई? यह बताओ समाज को पहले, फिर चंदा माँगना। उन्होंने आगे कहा कि यह तो सिर्फ अप्रैल महीने का स्टेटमेंट है, इसके बाद भी और पैसा आया होगा।

दारू-मटन के लिए नहीं है समाज का पैसा

रोहिणी घावरी ने जोर देकर कहा कि उनका समाज आर्थिक रूप से संघर्षरत है और एक-एक पैसा मेहनत से कमाता है, इसलिए उन्हें हर राशि का हिसाब जानने का पूरा अधिकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि समाज के इस फंड का दुरुपयोग राजनीतिक गतिविधियों और व्यक्तिगत खर्चों के लिए किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: यूपी भाजपा अध्यक्ष का ऐलान 14 दिसंबर को

तुम्हारी फालतू की राजनीतिक रैलियों के लिए या तुम्हारे कार्यकर्ताओं को दारू-मटन के लिए पैसे नहीं हैं हमारे समाज के पास। सारे बेरोजगारों का झुंड बना के समाज को सिर्फ लूटा जा रहा है और कुछ नहीं। यह सब बंद होना चाहिए अब। गौरतलब है कि चंद्रशेखर रावण ने हाल ही में अपने समर्थकों से अपनी राजनीतिक पार्टी को आर्थिक सहयोग देने के लिए क्यूआर कोड जारी कर अपील की थी। इसी के जवाब में रोहिणी घावरी ने यह तीखा हमला बोला है।

इसे भी पढ़ें: शिक्षा, उद्यमिता, जागरूकता और सशक्तिकरण के वाहक हैं डिजिटल माध्यम

Spread the news