Bishnoi Gang Banned: कनाडाई सरकार ने सोमवार को लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले कुख्यात बिश्नोई गिरोह को आधिकारिक तौर पर आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया। सरकार ने कहा कि यह गिरोह हत्या, फायरिंग, आगजनी और रंगदारी व वसूली के जरिए लोगों में डर और दहशत फैलाने का काम करता है।
कनाडा के पब्लिक सेफ्टी मंत्री गैरी अनंदसंगरी ने बयान जारी कर कहा कि हिंसा और आतंक के कृत्यों की कनाडा में कोई जगह नहीं है, खासकर तब जब किसी विशेष समुदाय को निशाना बनाकर डर और असुरक्षा का माहौल बनाने की कोशिश की जाए। सरकार के इस फैसले के बाद गिरोह की कनाडा में मौजूद संपत्ति, गाड़ियां और पैसा जब्त किया जा सकेगा। इसके अलावा, कनाडाई कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आतंकवाद से जुड़े अपराधों, खासकर फंडिंग, यात्रा और भर्ती पर कड़ी कार्रवाई करने का अधिकार मिलेगा। अब कनाडा में या विदेश में रह रहे किसी भी नागरिक के लिए इस गिरोह से जुड़ी संपत्ति से लेन-देन करना अपराध माना जाएगा।
विदेशी यात्राओं पर भी जांच
कनाडा के पब्लिक सेफ्टी मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा इस गिरोह को सीधे या परोक्ष रूप से कोई मदद करना अपराध है। इस सूची का इस्तेमाल इमिग्रेशन और बॉर्डर अधिकारियों द्वारा भी किया जाएगा ताकि ऐसे लोगों को कनाडा में एंट्री से रोका जा सके।
भारत से जुड़ा नेटवर्क
बयान में कहा गया कि बिश्नोई गैंग भारत से संचालित होने वाला अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संगठन है। इनकी मौजूदगी कनाडा में भी है और यह खासकर भारतीय मूल के समुदायों में सक्रिय है। गिरोह हत्या, गोलीबारी और आगजनी जैसी वारदातों में शामिल होकर प्रमुख लोगों, कारोबारियों और सांस्कृतिक हस्तियों को निशाना बनाता है, जिससे समुदायों में डर का माहौल बनता है।
इसे भी पढ़ें: तौकीर रजा पर प्रशासन का शिकंजा, संपत्तियां सील, दुकानें खाली
कनाडाई मंत्री का संदेश
पब्लिक सेफ्टी मंत्री गैरी अनंदसंगरी ने कहा कि कनाडा में हर व्यक्ति को सुरक्षित महसूस करने का अधिकार है। हमारी सरकार की जिम्मेदारी है कि हम लोगों की रक्षा करें। बिश्नोई गिरोह ने हिंसा और आतंक के जरिए खास समुदायों को निशाना बनाया है। इस गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करने से हमें इनके अपराधों पर रोक लगाने और समाज को सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: Swami Chaitanyananda की जांच तेज, 32 बयान दर्ज