छतरपुर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विश्वनाथ सेवाकेंद्र द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आध्यात्मिक अलख जगाकर एक दिव्य समाज बनाने के उद्देश्य से महालक्ष्मी मंदिर में अग्रवाल समाज के निमंत्रण पर ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अग्रसेन सेवा आश्रम पब्लिक ट्रस्ट अध्यक्ष जयनारायण अग्रवाल, ट्रस्ट सचिव उमाशंकर अग्रवाल, ट्रस्ट प्रबंधक संतोष अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार एवं जिला अग्रवाल समाज संरक्षक हरि अग्रवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज के समस्त गणमान्य भाई बहनें उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलजा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म वह जो जीवन की धारणा में हो। आज हम धार्मिक हैं, अनुष्ठान करते, पूजा पाठ करते, हम सब कुछ करते परंतु वह धर्म की धारणाएं जीवन में दिखाई नहीं देती और इसी समय को धर्म की ग्लानि का समय कहा गया है। मंदिर बहुत है, भक्ति बहुत है और भी बहुत प्रकार की सेवाएं चलती हैं लेकिन उतना ही मनुष्य का जीवन गिरता जा रहा है।

काम, क्रोध, लोभ वह अपनी अति तक पहुंच चुका है तो ऐसे समय पर सत्य सनातन धर्म की पुनर्स्थापना के लिए स्वयं परमात्मा पिता को आना पड़ता है। यह किसी मनुष्य की ताकत नहीं है जो सनातन धर्म को पुनः स्थापित कर दे। सृष्टि का जो चक्र है। कहते हैं सृष्टि का विनाश कभी नहीं होता। आत्मा और परमात्मा पिता भी अजर-अमर अविनाशी सत्ता है तो उसके द्वारा रची हुई यह सृष्टि भी अविनाशी है। इसका चक्र अविरल घूमता रहता है और इसका परिवर्तन होता है। तो यह परिवर्तन काल चल रहा है।
परमात्मा आदि सनातन देवी देवता धर्म जिसको आज हमने हिंदू कह दिया है लेकिन हिंदुत्व के जो संस्कार थे वह भी आज हमारे जीवन से विलुप्त होते जा रहे हैं। भगवान इस चीज को फिर से भरने के लिए आए हैं। परमात्मा पिता इस कलयुग के अंतिम चरण में अवतरित होकर हमें सत्य सनातन धर्म की शिक्षा दे रहे है, हमारे अंदर सनातन धर्म के संस्कार दिव्यता, पवित्रता, सद्भावना भर रहे हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत शिव भोलेनाथ की आरती तथा जीवन में आध्यात्मिक अलख जगाने की शुभ आशा को लेकर दीप प्रज्वलित किए गए। तत्पश्चात कु. अंजली, खुशबू, पंकज चौबे, अवधेश भाई, सत्यम, शौर्य भाई के द्वारा परमात्मा का सत्य परिचय नामक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। विश्वनाथ सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रमा ने कहा कि परमात्मा शिव सर्व आत्माओं की ज्योति जगाने वाला स्वयं ज्योतिबिंदु रूप है, जो सर्व के जीवन से अज्ञानता अंधकार मिटाकर ज्ञान का प्रकाश करता है। इस मौके पर बीके रीना, रीमा, कल्पना बहन सहित ब्रह्माकुमारी से जुड़े भाई बहनें भी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें: उत्कर्ष दिखाया योगी ने
इसे भी पढ़ें: भीतरी और बाहरी दुश्मनों से सावधान