Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए हुए मतदान का महासंग्राम अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। शुक्रवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। कुछ ही देर में आने वाले रुझानों से पता चल जाएगा जाएगा कि अगले पाँच साल के लिए बिहार की सत्ता का ताज किसके सिर सजेगा। नतीजे आने से पहले ही राजधानी पटना में लड्डू, फूलों की मालाएँ और दावतों की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं, वहीं सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है।
एग्जिट पोल में NDA को बढ़त, तेजस्वी को बदलाव का भरोसा
ताजा एग्जिट पोल्स (Exit Polls) के संकेत अगर सही साबित होते हैं, तो जेडी(यू) और बीजेपी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ एनडीए को भारी बहुमत मिलने की संभावना है। ऐसे में बिहार के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार के एक बार फिर शपथ लेने की उम्मीदें बढ़ जाती हैं।
दूसरी ओर, आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे तेजस्वी यादव पूरी तरह आश्वस्त हैं। उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा, बिहार में इस बार रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई है, और ऐसी वोटिंग तभी होती है जब जनता बदलाव चाहती है। हमें बहुत पॉजिटिव फीडबैक मिल रहा है और मैं मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहा हूँ।
तेजस्वी ने एग्जिट पोल पर भी सवाल उठाते हुए दावा किया कि वे बीजेपी के दबाव में बनाए गए हैं, ताकि मतगणना अधिकारियों पर दबाव बनाया जा सके और गड़बड़ी हो सके, लेकिन वह ऐसा नहीं होने देंगे।
इसे भी पढ़ें: शिलापट का चमत्कार: जहां रावण की हत्या पर शिक्षा ने मौन साध लिया
सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा
बिहार विधानसभा में सरकार बनाने के लिए बहुमत का जादुई आंकड़ा 122 है, जबकि कुल सीटें 243 हैं। मतगणना की शुरुआत 14 नवंबर 2025, सुबह 8 बजे से। प्रमुख दावेदार के रूप में एनडीए (नीतीश कुमार) बनाम महागठबंधन (तेजस्वी यादव) हैं।
याद रहे, 2020 के चुनाव में भी एग्जिट पोल के अनुमान गलत साबित हुए थे, इसलिए अंतिम परिणाम क्या होगा, यह जानने के लिए कल दोपहर तक का इंतजार करना होगा। बिहार की जनता ने किसे चुना है, इसका फैसला अब बस कुछ ही घंटों में होने वाला है।
इसे भी पढ़ें: धर्मेंद्र का पहला प्यार, हेमा से निकाह और एक पूरा-पूरा परिवार