Basti News: जनपद के स्वास्थ्य विभाग में प्राइवेट वाहनों को किराए पर लेने के नाम पर एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। इसके तहत विभाग ने ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल जैसे वाहनों को भी कार और बोलेरो बताकर सरकारी खजाने से पैसे लिए हैं। यह खुलासा हुआ है पूर्व ब्लॉक प्रमुख और कप्तानगंज विधायक के प्रतिनिधि गुलाब चंद्र सोनकर द्वारा की गई शिकायत के बाद।
गुलाब चंद्र सोनकर ने जब स्वास्थ्य विभाग से किराए पर ली गई गाड़ियों की सूची मांगी और उसे आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) के रिकॉर्ड से मिलान किया, तो हैरान करने वाले तथ्य सामने आए। एक वाहन नंबर (UP 45 AT 6155) को सीएमओ कार्यालय की सूची में ‘बोलेरो’ बताया गया, जबकि आरटीओ के रिकॉर्ड में यह एक ऑटो रिक्शा है।
दूसरे वाहन (UP 51 AF 7804) को कार बताया गया, लेकिन आरटीओ की फाइल में यह एक मोटरसाइकिल दर्ज है। इसी तरह, वाहन नंबर UP 51 AB 8313 को भी बोलेरो लिखा गया था, जबकि वह असल में एक बाइक है। इसके अलावा, सात ऐसे वाहन भी पाए गए जिन्हें बिना किसी वैध परमिट के ही विभाग ने किराए पर ले रखा था।
एक ही व्यक्ति को मिलता आ रहा है ठेका
सोनकर ने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार कई सालों से प्राइवेट वाहनों का ठेका एक ही व्यक्ति को दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2022, 2023 और 2024 में भी इस तरह की गड़बड़ियां हुई हैं। उन्होंने आरटीआई के जरिए रिकॉर्ड मांगे, लेकिन विभाग ने पूरी जानकारी नहीं दी। जो थोड़ी-बहुत सूचना मिली, उसी में ये धांधलियां सामने आईं।
प्रशासन ने दी यह सफाई
इस गंभीर मामले की शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी (डीएम) रवीश गुप्ता ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की अध्यक्षता में एक त्रिस्तरीय जांच समिति गठित कर दी है। डीएम ने बताया कि सीएमओ ने प्रारंभिक जांच में इस गड़बड़ी का कारण वाहन नंबरों में एक-दो अक्षर का अंतर बताया है। हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी तहकीकात का आदेश दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, दो की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
वहीं, सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने कहा कि मामले की जांच जारी है और अगर किसी की गलती पकड़ में आती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब सभी की निगाहें इस जांच समिति की रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो जल्द ही सामने आएगी। अगर ये आरोप सही साबित होते हैं, तो यह बस्ती जनपद का एक बहुत बड़ा वाहन घोटाला सामने आ सकता है।
इसे भी पढ़ें: मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला की पिटाई, 3 गिरफ्तार