Basti News: बस्ती जिले के भटपुरवा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक दलित भोजपुरी गायिका के भाई को कथित तौर पर दबंगों ने पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा। इस पूरे प्रकरण की शुरुआत गाली-गलौज से हुई और अंत एक हैवानियत भरी मारपीट में हुआ।
क्या हुआ था पूरा मामला
पीड़ित श्रीचंद ने बताया कि वह अपने बड़े भाई के साथ बस्ती से घर लौट रहे थे। रास्ते में एक व्यक्ति शिवशांत ने उन्हें गाली दी। इसकी शिकायत करने श्रीचंद अपनी बहन, गायिका सीमा के साथ शिवशांत के घर पहुंचे। लेकिन यहां शिकायत सुनने की बजाय, आरोपी के परिवार वालों ने ही उन पर हमला बोल दिया।
गायिका को कार से खींचकर पीटा
आरोपियों ने सबसे पहले गायिका सीमा को कार से बाहर खींचकर मारपीट की। कार के शीशे तोड़ दिए और उनके गले से सोने की चेन व कार में रखे 42 हजार रुपये भी छीन लिए। इसके बाद उनके भाई श्रीचंद पर टूट पड़े। उनकी शर्ट फाड़ दी, उन्हें एक पेड़ से रस्सी से बांध दिया और लाठी-डंडों से इस कदर पीटा कि डंडे तक टूट गए। किसी तरह श्रीचंद भागकर एक गन्ने के खेत में छिप गए और इस तरह अपनी जान बचा पाए।
परिवार डरा हुआ, समाज में आक्रोश
इस घटना से गायिका सीमा और उनका पूरा परिवार सदमे में है और डरा हुआ है। दलित समाज के लोग इस घटना से आक्रोशित हैं। पीड़ित परिवार ने जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मिलकर न्याय की मांग की है।
इसे भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने की माहिका शर्मा के साथ नए सफर की शुरुआत
पुलिस ने की कार्रवाई शुरू
वहीं, कलवारी के सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है और गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें:माजवादी पार्टी ने पोस्टर के जरिए दिया इंजन सरकार का संदेश