बस्ती: आयुष चिकित्साधिकारी एवं कवि, साहित्यकार डॉ. वीके वर्मा को अवधी विकास संस्थान बाराबंकी की तरफ से कोरोना संकट काल के दौरान मरीजों की सेवा और निरन्तर कोरोना पर कविता लिखकर लोगों को जागरूक, उत्साहित करने के लिये ‘ कोरोना काव्य सृजन’ सम्मान से सम्मानित किया गया। पटेल एसएमएच हास्पिटल गोटवा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी और मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने डॉ. वीके वर्मा को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।
डॉ. वीके वर्मा ने कहा कि सम्मान से और बेहतर सृजन करने की क्षमता मिलती है। डॉ. वीके वर्मा को ‘ कोरोना काव्य सृजन’ सम्मान से सम्मानित किये जाने पर डॉ. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ सत्येन्द्रनाथ मतवाला, श्याम प्रकाश शर्मा, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. पवन कुमार गुप्त, डॉ. आलोक रंजन, डॉ. चन्दा सिंह, डॉ. आरएन चौधरी, डॉ. रामजी सोनी, डॉ. डीके गुप्ता, डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
इसे भी पढ़ें: भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष जलाये दीप