Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों के तस्करों के घर छापा मारा। इस छापेमारी में पुलिस को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और दो करोड़ रुपये से भी ज्यादा की नकदी बरामद हुई है। हैरानी की बात यह है कि यह सारा धंधा प्रतापगढ़ जेल में बंद एक माफिया द्वारा चलाया जा रहा था, जिसका नाम राजेश मिश्रा है।
क्या बरामद हुआ
यह छापा मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुंदीपुर गांव में राजेश मिश्रा के घर पर किया गया। वहाँ से पुलिस को 6 किलो गांजा, 577 ग्राम स्मैक (हीरोइन) और 2 करोड़ 1 लाख 55 हज़ार 345 रुपये नकद मिले। इतनी बड़ी रकम देखकर पुलिस भी चकित रह गई। कहा जा रहा है कि नोटों को गिनने में पुलिस को पूरे 24 घंटे लग गए! इस मामले की जानकारी एसपी दीपक भुकुर ने दी।
प्रतापगढ़ में 3 करोड़ की ड्रग्स व कैश बरामद, जेल में बंद माफिया राजेश मिश्रा की पत्नी रीना समेत 5 गिरफ्तार, 24 घंटे चली नोट गिनती
प्रतापगढ़ में पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। मानिकपुर थाना पुलिस ने करीब 2 करोड़ रुपये नकद और 1 करोड़ की कीमत का गांजा pic.twitter.com/NtU7n57qqO— Vedant Sharma ( son of uttar pradesh ) (@vedant_livee) November 9, 2025
पूरा परिवार हुआ गिरफ्तार
इस मामले में सिर्फ राजेश मिश्रा ही नहीं, बल्कि उसका पूरा परिवार और सहयोगी भी शामिल हैं। पुलिस ने राजेश की पत्नी रीना मिश्रा, उनके बेटे विनायक मिश्रा, बेटी कोमल मिश्रा और दो पड़ोसियों यश मिश्रा और अजीत मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।
25 दिन पहले ही जेल से छूटी थी पत्नी
सबसे दिलचस्प बात यह है कि राजेश की पत्नी रीना मिश्रा महज 25 दिन पहले ही जेल से रिहा हुई थी। लेकिन जेल से छूटते ही वह फिर से इसी अवैध धंधे में कूद पड़ी। पुलिस ने दोनों पति-पत्नी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। एसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले भी राजेश मिश्रा की 3 करोड़ 6 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की गई थी।
इसे भी पढ़ें: मौलाना ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, घटना के बाद फरार
पुलिस को मिली थी सटीक खुफिया जानकारी
यह सफल ऑपरेशन पुलिस को एक मुखबिर से मिली सटीक जानकारी के आधार पर ही संभव हो सका। बताया जा रहा है कि इस सफलता पर छापामारी टीम को 50 हज़ार रुपये के इनाम से भी सम्मानित किया जाएगा। राजेश मिश्रा और उसके गैंग के खिलाफ अलग-अलग थानों में 14 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। अब इस पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दी गई है ताकि काले धन पर और कार्रवाई हो सके।
इसे भी पढ़ें: अखबारों में उपेक्षित हो रही है भाषा