Newschuski Digital Desk: जी स्टूडियो और निर्मात्री प्रेरणा अरोड़ा की आगामी सुपरनैचुरल फिल्म ‘जटाधारा’ का ट्रेलर रिलीज़ होते ही यह फिल्म देशभर में जबरदस्त चर्चा का विषय बन गई है। ट्रेलर में फिल्म की भावनात्मक गहराई के साथ-साथ भव्य विज़ुअल्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।

विशेष रूप से, अभिनेता सुधीर बाबू का शक्तिशाली आध्यात्मिक किरदार और सोनाक्षी सिन्हा का रहस्यमय और खतरनाक अवतार दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा कर रहा है। यह अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती हुई यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को भारत के सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

ट्रेलर को मिले प्रतिसाद से भावुक हुईं प्रेरणा अरोड़ा

फिल्म की निर्मात्री प्रेरणा अरोड़ा ने ट्रेलर को मिले जबरदस्त प्रतिसाद पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ट्रेलर को जिस तरह दर्शकों का प्रतिसाद मिला है, यह मेरे लिए काफी भावुक और प्रेरणादायक है। निर्माता के रूप में यह मेरे ‘विश्वास’ को हमेशा बल देता रहा है।

प्रेरणा ने अपनी पिछली सफल फिल्मों जैसे ‘रुस्तम’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ और ‘पैडमैन’ का उदाहरण देते हुए कहा कि उन फिल्मों के विषयों ने भी मुख्यधारा सिनेमा में आकर वैश्विक स्तर पर चर्चा पैदा की थी, और यही विश्वास उन्हें ‘जटाधारा’ के साथ भी था।

जटाधारा न कॉमेडी है, न फैंटेसी

हाल ही में आई सुपरनैचुरल फिल्मों जैसे ‘स्त्री 2’, ‘मुंझ्या’ और ‘कांतारा’ के संदर्भ में पूछे जाने पर प्रेरणा ने ‘जटाधारा’ को सबसे अलग बताया। उन्होंने कहा, जटाधारा इन सबसे अलग है क्योंकि यह न तो कॉमेडी है और न फैंटेसी। यह आध्यात्मिकता के साथ सिर्फ काले जादू या डर के बारे में नहीं है, बल्कि विश्वास से जुड़े उन मासूम साधारण लोगों की कहानी है, जो असाधारण शक्तियों में उलझ जाते हैं। यहाँ डर सिर्फ दिखाई नहीं देता, बल्कि मनोवैज्ञानिक भी है।

प्रेरणा अरोड़ा ने समाज में फैले काले जादू जैसे वर्जित विषय पर बात करते हुए कहा कि यह काल्पनिक नहीं, बल्कि सच्चाई है, जिसकी कहानियाँ छोटे गाँवों से लेकर बड़े-बड़े शहरों से भी सामने आती हैं। उन्होंने कहा, ‘जटाधारा’ इसे सनसनीखेज बनाने की बजाय सच्चाई के साथ दिखाती है, जहाँ काला जादू कहानी की आत्मा है, जो किरदारों की तकदीर तय करती है।

इसे भी पढ़ें: मिर्जापुर: द फिल्म में जन्नत गर्ल सोनल चौहान की धमाकेदार एंट्री

सेंसर बोर्ड के फैसले पर नहीं कोई अफसोस

प्रेरणा ने बताया कि फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर सेंसर प्रक्रिया के दौरान चुनौतियाँ आईं। उन्होंने कहा, ऐसे विषय पर हमें पहले से ही पता था कि यह हम सबके लिए एक बड़ी चुनौती होगी। उन्होंने अपनी पिछली हॉरर फिल्म ‘परी’ का हवाला देते हुए कहा कि वह फिल्म की ईमानदारी से कोई समझौता नहीं करना चाहती थीं।

प्रेरणा ने कहा, हमें ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला, वह भी बहुत मामूली कट्स के साथ और इसका मुझे कोई अफ़सोस नहीं। मैं सेंसर बोर्ड का आभार मानती हूँ कि उन्होंने मेरी फिल्म की आत्मा को समझा और पूरे विश्वास के साथ इसे पास किया।

इसे भी पढ़ें: देवउठनी एकादशी के बाद से बजने लगेंगी शहनाइयाँ

Spread the news