Prayagraj News: उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आगामी चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया जोर पकड़ चुकी है। इसी क्रम में, बार काउंसिल के वरिष्ठ सदस्य और वाराणसी जनपद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी एडवोकेट ने आज अपने समर्थकों के साथ राज्य विधिज्ञ परिषद के मुख्यालय, प्रयागराज पहुँचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन भरने के बाद, अरुण कुमार त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए अधिवक्ता समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने कहा, अधिवक्ता समाज ही मेरा परिवार है और मेरे जीवन का लक्ष्य ही अधिवक्ता समाज की सेवा है।
इसे भी पढ़ें: शर्मनाक! गैंगरेप पीड़िता से दरोगा ने दो दिन में 5 बार किया दुष्कर्म
अपने साथी अधिवक्ताओं को धन्यवाद देते हुए उन्होंने भावुक होकर कहा, मुझे जितना प्यार एवं आशीर्वाद अधिवक्ता साथियों ने दिया है, उसे उतार पाना मेरे बस की बात नहीं है। पर अपनी आखिरी साँस तक अधिवक्ता समाज के लिए जीना ही मेरा ध्येय है।
गौरतलब है कि यह चुनाव 6 वर्षों के कार्यकाल के लिए होता है। इसमें प्रदेश भर के अधिवक्ता अपने 25 सदस्यों का चुनाव करते हैं। इस बार चुनाव 16 जनवरी से 31 जनवरी के बीच चार चरणों में संपन्न होंगे।
इसे भी पढ़ें: गिरिजा ओक की AI बनी अश्लील तस्वीरें कल उनके बेटे तक पहुँचेगी