Bihar elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनावों की घोषणा होते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज़ हो गई है। इसी बीच, भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह की केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात ने नई सियासी चर्चाओं को जन्म दे दिया है। सवाल उठने लगे हैं कि क्या अक्षरा सिंह भी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं?

दरअसल, अक्षरा सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस मुलाकात की जानकारी दी और लिखा कि उन्हें आशीर्वाद मिला। इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनकी दावेदारी को लेकर तरह-तरह की बातें होने लगीं, खासकर लोक गायिका मैथिली ठाकुर के बाद अब अक्षरा के नाम की चर्चा तेज़ हो गई है।

Akshara Singh

अक्षरा सिंह ने खुद बताई सच्चाई

इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए अक्षरा सिंह ने इंडिया टीवी से फोन पर बात की और सच्चाई बताई। उन्होंने कहा, एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई थी। मेरा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। गिरिराज जी बड़े हैं, इसलिए मैंने आशीर्वाद वाली बात लिखी थी। यह टिकट का आशीर्वाद नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी मित्र ने चुनाव प्रचार के लिए कहा, तो मैं प्रचार ज़रूर करूँगी।

Akshara Singh

बिहार में कब है चुनाव

बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहला चरण- 6 नवंबर को 121 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरा चरण- 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव के परिणाम 14 नवंबर को घोषित होंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार की 243 सीटों पर चुनाव होगा, जिनमें 38 सीटें अनुसूचित जाति (SC) और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं।

इसे भी पढ़ें: धर्म ही नहीं, जीवन दर्शन है गाय को पहली रोटी देने की परंपरा

गौरतलब है कि अक्षरा सिंह से पहले भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और लोक गायिका मैथिली ठाकुर को लेकर भी चुनाव लड़ने की चर्चाएँ हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक किसी भी कलाकार की दावेदारी फाइनल नहीं हुई है। अब देखना यह है कि चुनावी मौसम में बिहार की जनता इस बार किसे मौका देती है।

इसे भी पढ़ें: Akshara Singh का MMS के बाद अब पवन के साथ यह गाना हो रहा वायरल

Spread the news