Lucknow News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव की गाड़ी पर ओवर स्पीडिंग के लिए 8 लाख रुपये का चालान काटा गया है। इस भारी-भरकम चालान को लेकर अखिलेश यादव ने नाराजगी जाहिर की है और प्रदेश की भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला है।

सपा प्रमुख ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार जनता से लगातार वसूली कर रही है। सुविधाएं देने की जगह सिर्फ टैक्स और जुर्माने वसूलने का काम हो रहा है। अखिलेश यादव ने कहा, कल मुझे अपनी गाड़ी का चालान दिखा, आपको पता है कितना? पूरे 8 लाख रुपये। सरकार के पास कैमरा होगा जिसमें गाड़ी आई होगी। हमें 8 लाख का चालान देना है। कैमरा या सिस्टम चलाने वाले लोग पक्के तौर पर बीजेपी से जुड़े होंगे। अब मैं इसे ट्रेस करूंगा।

हमें खटारा गाड़ियां दी गई हैं

अखिलेश ने सरकार पर आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं को जानबूझकर खराब और पुरानी गाड़ियां दी जाती हैं। उन्होंने कहा, सरकार ने जो गाड़ी हमें दी है, वो चलने लायक ही नहीं है। ऐसी गाड़ियों में हम लोग कैसे सफर करें? पुलिस और सिस्टम आम जनता से पैसा वसूल रहे हैं। पूरा सिस्टम बीजेपी के इशारे पर चल रहा है। सपा प्रमुख ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, बीजेपी किसी की सगी नहीं है। ये पहले इस्तेमाल करेगी और फिर बर्बाद कर देगी। यही इनकी राजनीति है।

इसे भी पढ़ें: सीएम योगी की बड़ी सौगात, सभी शिक्षकों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा

केतकी सिंह प्रकरण पर बयान

बलिया की भाजपा विधायक केतकी सिंह पर सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर दर्ज हुए मुकदमों पर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उनको बेटी का दुख है, तो उन्हें दूसरों की बेटियों का भी दुख समझना चाहिए। सरकार को भी इस पर गंभीर होना चाहिए। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं पर झूठे आरोप लगाए जाते हैं और उनके परिवार तक को निशाना बनाया जाता है।

इसे भी पढ़ें: विवाद में घिरी द बंगाल फाइल्स, राष्ट्रपति से की हस्तक्षेप की मांग

Spread the news