agniveer lalit kumar shaheed: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) के पास कृष्णा घाटी क्षेत्र में शुक्रवार, को हुए बारूदी सुरंग विस्फोट में भारतीय सेना के एक अग्निवीर ललित कुमार शहीद हो गए। इस हादसे में दो अन्य जवान घायल हुए हैं, जिनमें से एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) हैं।

शहीद ललित कुमार उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले थे। वह सेना की 7 जाट रेजिमेंट से जुड़े हुए थे और कृष्णा घाटी ब्रिगेड की गश्ती ड्यूटी पर तैनात थे। गश्त के दौरान अचानक एक बारूदी सुरंग में धमाका हुआ, जिससे मौके पर ही ललित कुमार की जान चली गई। घायल जवानों को इलाज के लिए सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

सेना और देश ने दी श्रद्धांजलि

सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया पर शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, जीओसी व्हाइट नाइट कोर और सभी रैंक की ओर से अग्निवीर ललित कुमार को श्रद्धांजलि, जिन्होंने कृष्णा घाटी में देश सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। हम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं।

इसे भी पढ़ें: समाजवादी आस्था का दोहरा मापदंड

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया शोक

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी अग्निवीर ललित कुमार को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, मैं राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले अग्निवीर ललित कुमार को नमन करता हूं। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। यह बलिदान देश हमेशा याद रखेगा। शहीद ललित कुमार की यह वीरगाथा पूरे देश को गौरवान्वित करती है, और उनके बलिदान को भारत कभी नहीं भूलेगा।

इसे भी पढ़ें: उद्योगों की लाशों में लिपटी विरासत

Spread the news