Adah Sharma: महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के पावन अवसर पर अभिनेत्री अदा शर्मा (Adah Sharma) ने भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था और भक्ति का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। अदा शर्मा (Adah Sharma) जो शिव भक्ति में गहरी श्रद्धा रखती हैं, ने इस खास दिन के मौके पर अपने फॉलोअर्स को सोशल मीडिया के माध्यम से शिव तांडव स्तोत्र सुनाकर शुभकामनाएं दीं। यह उनका एक अनूठा अंदाज था, जिससे उनके प्रशंसकों को न केवल धार्मिक भावना का अहसास हुआ, बल्कि उनकी आवाज़ में एक दिव्य शांति और भक्ति का जादू भी महसूस हुआ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए शिव तांडव स्तोत्र का पाठ किया और लिखा, “आप सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।” इस वीडियो में उनका भक्ति भाव और भगवान शिव के प्रति श्रद्धा साफ झलक रही थी। शिव तांडव स्तोत्र, जो कि भगवान शिव के शक्ति और तांडव नृत्य का वर्णन करता है, को अदा ने अपनी आवाज़ में प्रस्तुत किया, जिससे उनका यह भक्ति प्रदर्शन और भी प्रभावशाली बन गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

यह पहली बार नहीं था जब अदा शर्मा ने भगवान शिव से संबंधित कोई पोस्ट साझा किया हो। इससे पहले भी उन्होंने महाशिवरात्रि के लिए एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह अपनी मां से महेश्वर सूत्र सीख रही थीं। महेश्वर सूत्र, जो भगवान शिव के डमरू की 14 ध्वनियों का प्रतिनिधित्व करता है, का अभ्यास करने के दौरान अदा ने अपने फॉलोअर्स को भी इसे सीखने के लिए प्रेरित किया। इस मंत्र को शिव सूत्र, प्रत्याहार और वर्ण संयम भी कहा जाता है, और यह ध्यान और एकाग्रता को बढ़ाने में मदद करता है। अदा ने इसे अपने फॉलोअर्स से साझा करते हुए लिखा, “महाशिवरात्रि के लिए आप भी मेरे साथ सीखो महेश्वर सूत्र। अपनी बुद्धि को तेज करो और फोकस और एकाग्रता बढ़ाओ।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

महेश्वर सूत्र के बारे में कहा जाता है कि यह मंत्र ऋषि पाणिनि द्वारा भगवान शिव के आनंद तांडव को देखते हुए सुनी गई 14 ध्वनियों पर आधारित है। इसे ध्यान और मानसिक शांति के लिए अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

वर्क फ्रंट पर, अदा शर्मा जल्द ही महेश भट्ट की आगामी फिल्म तुमको मेरी कसम में अनुपम खेर, ईशा देओल, और इश्वाक सिंह के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, और अदा के फैंस को उनकी परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार है।

इसे भी पढ़ें: Adah Sharma का खतरनाक स्टंट देखकर छूट जाएंगे पसीने

इसे भी पढ़ें: ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर बढ़ा बवाल, सच को दबाने की हो रही साजिश

Spread the news